Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Jan, 2025 12:41 PM
फिल्म इंडस्ट्री में फिलहाल न्यू ईयर की धूम है। बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सितारे भी पार्टी में डूबे हुए हैं। 'बिग बॉस' फेम शहनाज गिल ने भी बड़े ही धूमधाम से नए साल का स्वागत किया। एक्ट्रेस ने अपने दोस्तों संग नए साल पर पार्टी की जिसकी तस्वीरें...
मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री में फिलहाल न्यू ईयर की धूम है। बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सितारे भी पार्टी में डूबे हुए हैं। 'बिग बॉस' फेम शहनाज गिल ने भी बड़े ही धूमधाम से नए साल का स्वागत किया। एक्ट्रेस ने अपने दोस्तों संग नए साल पर पार्टी की जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में शहनाज गिल ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में कातिलाना लग रही है।
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस शहनाज गिल ब्लक कलर की ड्रेस ड्रेस के साथ ब्राउन कलर का स्वेटर पहनें दिख रही हैं। इस आउटफिट के साथ शहनाज ने हाई बूट्स पहने हुए हैं। एक्ट्रेस इस आउटफिट में अपने लॉन्ग लेग्स जमकर फ्लॉन्ट कर रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस शहनाज गिल टेबल पर बैठकर जबरदस्त अंदाज में पोज दे रही हैं।
शहनाज गिल मिरर के सामने खड़ी होकर पोज दे रही हैं। शहनाज की इन तस्वीरों पर लोग जमकर प्यार बरसा रहे हैं।इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- 'वेलकम 2025, हैप्पी न्यू ईयर। लेट्स गो पार्टी गाइस।'
काम की बात करें तो शहनाज गिल ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'इक कुड़ी' की घोषणा की है। इस फिल्म को अमरजीत सिंह सारोन ने लिखा है और डायरेक्शन भी करेंगे। फिल्म 13 जून 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी।
शहनाज इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं। इसके अलावा शहनाज हनी सिंह संग एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगीजिसका टाइटल 'शीशे वाली चुन्नी' है। ये एक हरियाणवी गाना है। हाल ही में हनी सिंह ने म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक शेयर किया था।