शाहरुख ‘नाटकवाला' पहले हैं, सुपरस्टार बाद में..'किंग खान' को लेकर बोले एनएसडी निदेशक चितरंजन त्रिपाठी

Edited By suman prajapati, Updated: 23 Jan, 2025 04:00 PM

shahrukh  dramawala  first superstar later  nsd director chitranjan tripathi

चितरंजन त्रिपाठी एक फेमस  थियेटर, टीवी और फिल्म कलाकार और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के निदेशक हैं। हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान को लेकर बयान दिया। त्रिपाठी का कहना है कि शाहरुख खान ‘नाटकवाला' पहले हैं और सुपरस्टार बाद में हैं। उन्होंने कहा...

मुंबई. चितरंजन त्रिपाठी एक फेमस  थियेटर, टीवी और फिल्म कलाकार और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के निदेशक हैं। हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान को लेकर बयान दिया। त्रिपाठी का कहना है कि शाहरुख खान ‘नाटकवाला' पहले हैं और सुपरस्टार बाद में हैं। उन्होंने कहा कि एनएसडी के लिए अच्छा होगा कि अगर शाहरुख अतिथि के रूप में यहां आएं। नाट्य विद्यालय को नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर और इरफान सहित दिग्गज कलाकारों के लिए जाना जाता है। 

त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में बताया, “शाहरुख खान ने बैरी जॉन (दिल्ली में) के साथ बहुत थियेटर किया है। मैं उन्हें एक रंगकर्मी मानता हूं, मैं उन्हें नाटकवाला पहले और बाद में सुपरस्टार मानता हूं।”
 
एनएसडी निदेशक ने कहा कि उन्हें एक रंगकर्मी को इतना बड़ा सुपरस्टार बनते देख खुशी होती है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि एक साधारण परिवार से एक साधारण व्यक्ति असाधारण ऊंचाइयों तक पहुंचा, मैं खुद को इस तरह से देखता हूं। मैं खुद को देखकर कहता हूं ‘वाह', यह मैं हूं।” 

 

त्रिपाठी ने अक्टूबर 2023 में एनएसडी निदेशक के रूप में जिम्मेदारी संभालने से पहले थिएटर, टीवी और फिल्मों में निर्देशक, लेखक, एक्टर और संगीतकार के रूप में काम किया है। उन्हें ‘समुद्र मंथन', ‘गन्नू भाई', और ‘ताजमहल का टेंडर' जैसे नाटकों में उनके काम और ‘तलवार', ‘जुबान' तथा ‘मुक्काबाज' जैसी हिंदी फिल्मों में उनके किरदारों के लिए जाना जाता है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!