स्टेज 3 कैंसर से जूझ रही हिना खान ने खोई हिम्मत, बोली- जो पहले था, वही अब भी है

Edited By Mehak, Updated: 17 Jan, 2025 06:44 PM

hina khan battling stage 3 cancer lost courage

टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हाल ही में उनका एक इमोशनल वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने दवाइयों का असर खत्म होने की बात कही। फैंस उनकी हालत देखकर चिंतित हैं और उनके जल्द ठीक...

बाॅलीवुड तड़का : टीवी और वेब सीरीज की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' के प्रमोशन में जुटी हैं। लेकिन इस व्यस्तता के बीच उनकी सेहत को लेकर फैंस चिंतित हो गए हैं। हाल ही में हिना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद भावुक नजर आ रही हैं। वीडियो में हिना ने अपनी कैंसर से लड़ाई और दर्द भरे सफर के बारे में बताया।

हिना खान का दर्द भरा वीडियो

हिना खान का यह वीडियो देखकर फैंस की आंखें भी नम हो गई हैं। वीडियो में वह कह रही हैं, 'अब कोई दवाई असर नहीं कर रही है। जो पहले था, वही अब भी है। यह लड़ाई बहुत लंबी है, लेकिन यही जिंदगी है।' उनकी आंखों में झलकते आंसू और आवाज में दर्द ने फैंस को बेहद भावुक कर दिया। बताया जा रहा है कि हिना स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, और यह संघर्ष उनके लिए बेहद कठिन हो रहा है।

फैंस कर रहे दुआएं

हिना की यह हालत देखकर उनके फैंस सोशल मीडिया पर दुआओं की झड़ी लगा रहे हैं। किसी ने लिखा, 'अल्लाह आपको सेहतमंद जिंदगी दें।' तो किसी ने कहा, 'भगवान आपको जल्द ठीक करेंगे।' एक फैन ने कमेंट किया, 'हिना, आप मजबूत रहें। सबकुछ ठीक हो जाएगा।'

View this post on Instagram

A post shared by Hina Khan Fanpage 🧿 (@hinakhaan83)

इंडियाज़ बेस्ट डांसर पर शेयर की थी कहानी

कुछ समय पहले हिना टीवी शो 'इंडियाज़ बेस्ट डांसर' में पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपनी कैंसर से जंग की कहानी साझा की थी। वहां उनकी आंखों में आंसू देखकर दर्शक हैरान रह गए थे। उनकी हालत देखकर सभी ने उन्हें सपोर्ट और हिम्मत देने की बात कही।

फैंस के सपोर्ट से मिल रही हिम्मत

हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। फैंस की लगातार मिल रही दुआओं और सपोर्ट से हिना अपनी इस लड़ाई को जारी रखे हुए हैं। उनके चाहने वाले इस कठिन समय में उनके साथ खड़े हैं और उनकी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

हिना खान का यह जज्बा और फैंस का प्यार दिखाता है कि मुश्किलें कितनी भी बड़ी क्यों न हों, हिम्मत और सपोर्ट से हर जंग जीती जा सकती है।



 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!