Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Jan, 2025 12:18 PM
कहते हैं प्यार की असली पहचान इंसान के मुश्किल समय में ही होती है। सच्चा प्यार की निशानी है कि कपल एक-दूसरे को इमोशनल सपोर्ट करते हैं। यदि कभी मुश्किल समय आए तो साथ में मिलकर परिस्थितियों का सामना करते हैं। सच्चा प्यार वही जो मुश्किल में भी आपके साथ...
मुंबई: कहते हैं प्यार की असली पहचान इंसान के मुश्किल समय में ही होती है। सच्चा प्यार की निशानी है कि कपल एक-दूसरे को इमोशनल सपोर्ट करते हैं। यदि कभी मुश्किल समय आए तो साथ में मिलकर परिस्थितियों का सामना करते हैं।
सच्चा प्यार वही जो मुश्किल में भी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा। बी-टाउन में ऐसे कई स्टार्स हैं जो अपनी लाइफ पार्टनर की हर मुश्किल में साथ खड़े नजर आते हैं। वहीं अब एक्ट्रेस हिना को भी उनकी लाइफ का सच्चा प्यार मिल गया है जो हैं उनके बाॅयफ्रेंड राॅकी जायसवाल।
हिना इस समय ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं और ऐसे में उनके बाॅयफ्रेंड कंधे से कंधा मिलाए खड़े हैं। जी हां, हिना ने हाल ही में पिछले साल के यादों के बस्ते को खोलते हुए दिखाया है किस तरह उनके प्यार ने उन्हें सहारा दिया। मुश्किल घड़ी में उनके बॉयफ्रेंड पल-पल पर उनके साथ खड़े थे। उन्होंने ये भी शेयर किया कि सबसे पहले ब्रेस्ट कैंसर की खबर रॉकी ने ही मुझे बताई थी।
हिना खान ने अपने फैंस के साथ पिछले साल की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने अपने सफर को बयां किया है। इन तस्वीरों में सबकी नजर उनके बॉयफ्रेंड रॉकी पर रही। ब्रेस्ट कैंसर में हिना खान के सभी बाल झड़ गए और उनके चेहरे की रंगत भी उड़ गई, कीमो थेरेपी की वजह से उन्हें बहुत नुकसान भी उठाना पड़ा। इस मौके पर उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल उनके साथ थे। हर कदम पर हिन के साथ वह खड़े थे।
एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि 2025 में मुझे केवल अच्छा स्वास्थ्य चाहिए और कुछ नहीं। मैं यही दुआ करती हूँ कि 2025 मेरे लिए अच्छी हेल्थ लेकर आए।
हिना खान और रॉकी जायसवाल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कपल हर मुश्किल में साथ खड़ा नजर आता है। वहीं रॉकी हिना क परिवार के सदस्य बन चुके हैं।