गिरे बाल और उड़ा चेहरे का नूर...कैंसर से जूझ रही हिना का BF रॉकी ने साए की तरह निभाया साथ,तस्वीरें बयां करती हैं सच्चा प्यार

Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Jan, 2025 12:18 PM

hina battling cancer her boyfriend rocky stood by her like a shadow

कहते हैं प्यार की असली पहचान इंसान के मुश्किल समय में ही होती है। सच्चा प्यार की निशानी है कि कपल एक-दूसरे को इमोशनल सपोर्ट करते हैं। यदि कभी मुश्किल समय आए तो साथ में मिलकर परिस्थितियों का सामना करते हैं। सच्चा प्यार वही जो मुश्किल में भी आपके साथ...

मुंबई: कहते हैं प्यार की असली पहचान इंसान के मुश्किल समय में ही होती है। सच्चा प्यार की निशानी है कि कपल एक-दूसरे को इमोशनल सपोर्ट करते हैं। यदि कभी मुश्किल समय आए तो साथ में मिलकर परिस्थितियों का सामना करते हैं।

PunjabKesari

सच्चा प्यार वही जो मुश्किल में भी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा। बी-टाउन में ऐसे कई स्टार्स हैं जो अपनी लाइफ पार्टनर की हर मुश्किल में साथ खड़े नजर आते हैं। वहीं अब एक्ट्रेस हिना को भी उनकी लाइफ का सच्चा प्यार मिल गया है जो हैं उनके बाॅयफ्रेंड राॅकी जायसवाल।

PunjabKesari

हिना इस समय ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं और ऐसे में उनके बाॅयफ्रेंड कंधे से कंधा मिलाए खड़े हैं। जी हां, हिना ने हाल ही में पिछले साल के यादों के बस्ते को खोलते हुए दिखाया है किस तरह उनके प्यार ने उन्हें सहारा दिया। मुश्किल घड़ी में उनके बॉयफ्रेंड पल-पल पर उनके साथ खड़े थे। उन्होंने ये भी शेयर किया कि सबसे पहले ब्रेस्ट कैंसर की खबर रॉकी ने ही मुझे बताई थी।

PunjabKesari

हिना खान ने अपने फैंस के साथ पिछले साल की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने अपने सफर को बयां किया है। इन तस्वीरों में सबकी नजर उनके बॉयफ्रेंड रॉकी पर रही। ब्रेस्ट कैंसर में हिना खान के सभी बाल झड़ गए और उनके चेहरे की रंगत भी उड़ गई, कीमो थेरेपी की वजह से उन्हें बहुत नुकसान भी उठाना पड़ा। इस मौके पर उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल उनके साथ थे। हर कदम पर हिन के साथ वह खड़े थे।

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि 2025 में मुझे केवल अच्छा स्वास्थ्य चाहिए और कुछ नहीं। मैं यही दुआ करती हूँ कि 2025 मेरे लिए अच्छी हेल्थ लेकर आए।

PunjabKesari


हिना खान और रॉकी जायसवाल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कपल हर मुश्किल में साथ खड़ा नजर आता है। वहीं रॉकी हिना क परिवार के सदस्य बन चुके हैं।

PunjabKesari

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!