Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Aug, 2025 12:43 PM

शाहरुख खान की फिल्म जीरो साल 2018 में रिलीज हुई थी।फिल्म में उन्होंने एक बौने शख्स का किरदार निभाया था। शाहरुख की ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। अब एक्टर लिलीपुट ने शाहरुख खान की जीरो में परफॉर्मेंस पर बात की। इसके साथ ही कमल हासन के अप्पू...
मुंबई:शाहरुख खान की फिल्म जीरो साल 2018 में रिलीज हुई थी।फिल्म में उन्होंने एक बौने शख्स का किरदार निभाया था। शाहरुख की ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। अब एक्टर लिलीपुट ने शाहरुख खान की जीरो में परफॉर्मेंस पर बात की। इसके साथ ही कमल हासन के अप्पू राजा से शाहरुख की तुलना करने पर लिलीपुट भड़क गए।
एक इंटरव्यू में लिलीपुट ने कहा- 'एक नॉर्मल इंसान अंधे आदमी का किरदार स्क्रीन पर प्ले कर सकता है लेकिन एक अवरेज हाइट के एक्टर के लिए बौने का किरदार निभाना मुश्किल है क्योंकि बौने सामान्य होते हैं,उनके हाथ सामान्य गति से चलते हैं, वो भी दूसरों की तरह हंसते और सोचते हैं, बस वे अलग दिखते हैं तो आप इसे कैसे निभाएंगे? आप उन्हें तकनीकी रूप से छोटा दिखाएंगे।'

कमल हासन और शाहरुख खान की तुलना पर लिलीपुट ने कहा- 'शाहरुख खान ने कमल हासन की नकल करने की कोशिश की लेकिन अप्पू राजा स्टार के मुकाबले वह कुछ भी नहीं हैं। कमल जी की आप कॉपी कर रहे हो।उनकी एक्टिंग की चरणों की धूल भी नहीं हो आप।'

ये पहली बार नहीं है जब लिलीपुट ने शाहरुख की फिल्म जीरो पर कमेंट किया है। वो पहले भी फिल्म में जिस तरह से बौने के दर्द और इमोशनंस को दिखाया था उस पर भड़के थे। बता दें कि जीरो को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ भी शाहरुख के साथ अहम किरदार निभाती नजर आईं थीं।