शबाना आजमी ने ऋचा-अली को बेटी के लिए सजेस्ट किया 'जवाला' नाम, कहा-क्योंकि ऋचा की पर्सनालिटी भी वैसी..

Edited By suman prajapati, Updated: 17 Aug, 2024 09:21 AM

shabana azmi suggested the name  jwala  to richa ali fazal for their daughter

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने 16 जुलाई को अपने पहले बच्चे यानी बेटी का स्वागत किया था, जो कि अब पूरे 1 महीने की हो गई है। हालांकि, कपल ने अभी तक अपनी लाडो का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है और न ही उसका अभी नामकरण किया है। इसी बीच दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी...

बॉलीवुड तड़का टीम.  ऋचा चड्ढा और अली फजल ने 16 जुलाई को अपने पहले बच्चे यानी बेटी का स्वागत किया था, जो कि अब पूरे 1 महीने की हो गई है। हालांकि, कपल ने अभी तक अपनी लाडो का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है और न ही उसका अभी नामकरण किया है। इसी बीच दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अली फजल और ऋचा की बेटी के लिए एक प्यारा सा नाम सुझाया है और साथ ही इसके पीछे एक जबरदस्त वजह भी बताई है।


शबाना आजमी ने कहा कि जावेद अख्तर ने बेटी का नाम ज्वाला अली सजेस्ट किया है क्योंकि ऋचा की पर्सनालिटी वैसी है।  वैसे तो अली और ऋचा ने बेटी का नाम तय कर लिया है लेकिन जावेद साहब चाहते हैं कि उसका नाम ज्वाला रखा जाए।


इस पर जब उनसे सवाल किया गया कि ऐसा क्यों? तो इस पर उन्होंने कहा कि ऋचा खुद एक फायरब्रांड हैं तो उनकी बेटी का नाम उन्हीं से मिलता-जुलता होना चाहिए।


एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'हम सभी 'ढेर सारा प्यार' नाम के एक ग्रुप का हिस्सा हैं। उस दिन संध्या मृदुल, कोंकणा सेन शर्मा और विद्या बालन पार्टी का हिस्सा नहीं बनी थीं क्योंकि वे शहर में नहीं थीं। हम ऋचा के लिए बेबी शॉवर रखना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका इसलिए हम सारे यूं ही बेबी से मिलने पहुंच गए। यह ग्रुप एक परिवार की तरह है। जो आनंद आपको परिवार के साथ मिलता है वही आनंद आपको इस ग्रुप में भी मिलता है।'

PunjabKesari



बता दें, कुछ दिनों पहले शबाना आजमी, उर्मिला मातोंडकर, तनवी आजमी और दिया मिर्जा ऋचा की बेटी से मिलने पहुंचे थे, जहां से उन्होंने एक प्यारी सी फोटो भी शेयर की थी।


वहीं, बात करें ऋचा चड्ढा और अली फजल की तो कपल ने कोरोना महामारी के दौरान शादी की थी। इसके बाद साल 2022 में दोनों ने परिवार और दोस्तों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा था। शादी के दो साल बाद अब दोनों एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स हैं। था पर आधारित है।   

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!