Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Jun, 2022 08:38 AM
IIFA AWARD 2022 अबु धाबी में हो रहा है। आइफा के लिए अबू धाबी पहुंची मशहूर हस्तियों की तस्वीरें सामने आई हैं। अवॉर्ड शो 2 जून से शुरू हुआ है और 4 जून तक यस आइलैंड में चलेगा। बीती रात आइफा के ग्रीन कार्पेट पर बाॅलीवुड के कई स्टार्स ने शिरकत की।
मुंबई: IIFA AWARD 2022 अबु धाबी में हो रहा है। आइफा के लिए अबू धाबी पहुंची मशहूर हस्तियों की तस्वीरें सामने आई हैं। अवॉर्ड शो 2 जून से शुरू हुआ है और 4 जून तक यस आइलैंड में चलेगा। बीती रात आइफा के ग्रीन कार्पेट पर बाॅलीवुड के कई स्टार्स ने शिरकत की।
नेहा कक्कड़, सारा अली खान, अनन्या पांडे से लेकर कई हसीनाओं ने अपने हुस्न का जलवा दिखाया। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। आइफा के ग्रीन कार्पेट पर पटौदी खानदान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान के सबसे ज्यादा चर्चे हुए।
वैसे तो सार हमेशा ही फैशन सेंस सबका ध्यान खींच लेती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। सारा जैसे ही आइफा के ग्रीन कार्पेट पर पहुंची हर कोई उन्हें बस देखता ही रह गया।
सारा अली खान ने कार्पेट पर पहुंचते ही सभी को हाथ जोड़ नमस्ते किया। सारा नमस्ते कर सबका दिल जीत लिया। लुक की बात करें तो सारा ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में बेहद स्टनिंग दिखीं।
उनकी ये ड्रेस आगे से छोटी थी वहीं बैक से लाॅन्ग थी।सारा ने अपने बालों की मैसी पोनी बना रखी थी। मेकअप के लिए एक्ट्रेस ने ग्लॉसी होठों के साथ क्लीन और डेवी लुक चुना। आउटफिट के साथ ही सारा ने स्टाइलिश हील्स कैरी किए थे। ग्रीन कार्पेट पर सारा ने मुस्कुराते हुए पोज दिए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो सारा ने हाल ही में विक्रांत मेसी के साथ फिल्म'गैसलाइट' की शूटिंग शुरू की है। सारा और विक्रांत पहली बार फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा वह लक्ष्मन उतेकर की अगली फिल्म में विक्की कौशल के साथ दिखेंगी।