Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Dec, 2019 03:16 PM

बाॅलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। सारा कार्तिक आर्यन को डेट कर रही हैं। हालांकि बीते दिनों खबर आईं थी कि कपल का ब्रेकअप हो गया है।
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। सारा कार्तिक आर्यन को डेट कर रही हैं। हालांकि बीते दिनों खबर आईं थी कि कपल का ब्रेकअप हो गया है।
फैंस इस खबर से काफी निराश हो गए थे। वहीं अब उनके ऐसे ही फैंस के लिए दोनों की कुछ खास तस्वीरें सामने आई हैं। दरअसल, हाल ही में सारा और कार्तिक अपनी अपकमिंग फिल्म 'आज कल ' की डबिंग के लिए ये दोनों डबिंग स्टूडियो पहुंचे थे।

इस दौरान सारा व्हाइट सूट में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।

वहीं कार्तिक ग्रे हुडी और ब्लू जींस में हैंडसम दिखे। डबिंग स्टूडियो के बाहर दोनों ने एक-साथ कई पोज दिए।

एक्ट्रेस की कार्तिक संग ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

फिल्म 'आज कल' की बात करें तो यह फरवरी 2020 में वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हो रही है। वहीं सारा के अपकमिंग प्रोजैक्ट की बात करें तो वह जल्द ही वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नंबर 1' के रीमेक में दिखेंगी। वहीं कार्तिक जल्द ही जाह्नवी कपूर के साथ 'दोस्ताना 2' में दिखेंगे।

