Edited By suman prajapati, Updated: 13 Aug, 2023 03:48 PM
फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान का आज बर्थडे है। 13 अगस्त को एक्ट्रेस अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। हसीना के बर्थडे सेलिब्रेशन की शुरुआत रात 12 बजे से ही हो गई थी। देर रात सारा अपने भाई इब्राहिम अली...
बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान का आज बर्थडे है। 13 अगस्त को एक्ट्रेस अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। हसीना के बर्थडे सेलिब्रेशन की शुरुआत रात 12 बजे से ही हो गई थी। देर रात सारा अपने भाई इब्राहिम अली खान और मां अमृता सिंह के साथ केक काटती नजर आईं। सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
बर्थडे सेलिब्रेशन की एक फोटो में सारा अली खान वह अपने केक से डरती हुई नजर आ रही हैं।
सारा की दोस्त पलक मिस्त्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ये लड़की किसी से भी नहीं डरती, सिवाय अपने बर्थडे केक के।' इस दौरान सारा फ्लोरल प्रिंट सूट में खूबसूरत लग रही हैं। फैंस सारा की तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो सारा अली खान को हाल ही में फिल्म जरा हटके जरा बचके में देखा गया था। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी मूवी ने अच्छा कलेक्शन किया था। अब सारा की अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' है।