Edited By Konika, Updated: 04 May, 2019 11:23 AM

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बहन और दिवंगत एक्टर सुनील दत्त और नरगिस की बेटी प्रिया दत्त ने सोशल मीडिया में मां नरगिस की एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जो काफी भावुक है।
तड़का टीम. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बहन और दिवंगत एक्टर सुनील दत्त और नरगिस की बेटी प्रिया दत्त ने सोशल मीडिया में मां नरगिस की एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जो काफी भावुक है। इस तस्वीर में प्रिया खुद मां के साथ नजर आ रही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस नरगिस को इस दुनिया से अलविदा किए हुए 38 साल हो गए हैं।
प्रिया ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि "आपको हम से जुदा हुए 38 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी आपका प्यार हमारे हर काम में महसूस होता है। कभी-कभी जब सब बातें याद करती हूं तो मुस्कुरा देती हूं और मुझे पता है कि आप आसपास ही हैं और एक दिन भी आपके बारे में सोचे बिना नहीं जाता"।

उल्लेखनीय है कि प्रिया दत्त भी अपने पिता की तरह सांसद रह चुकी हैं और इस बार भी वह मुंबई से कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़ रही हैं, जिसके लिए 29 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। इस दौरान उनके भाई संजय दत्त ने भी उनके लिए रोड शो किया था।
