Edited By suman prajapati, Updated: 22 Sep, 2024 11:53 AM
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु पिछले दिनों एक्स पति नागा चैतन्य की सगाई के साथ-साथ खूब चर्चा में आई थी। यूजर्स का कहना था कि नागा और शोभिता धुलिपाला की सगाई से सामंथा के दिल पर पता नहीं क्या बीत रही होगी, लेकिन सामंथा इन सब फिक्रों से दूर अपनी लाइफ को...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु पिछले दिनों एक्स पति नागा चैतन्य की सगाई के साथ-साथ खूब चर्चा में आई थी। यूजर्स का कहना था कि नागा और शोभिता धुलिपाला की सगाई से सामंथा के दिल पर पता नहीं क्या बीत रही होगी, लेकिन सामंथा इन सब फिक्रों से दूर अपनी लाइफ को अपने अंदाज में एंजॉय करती नजर आ रही हैं। इसी बीच हाल ही में सामंथा ने एक फैमिली वेडिंग अटेंड की, जहां वो अपने लुक से सबका खूब दिल जीतती नजर आईं। अब सामंथा की ये तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।
दरअसल, सामंथा रुथ प्रभु ने अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन के लेक जेनेवा शहर में भाई डेविड की अटेंड की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शनिवार को शेयर कीं और लिखा, 'परिवार'।
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ शादी का जश्न मनाती दिख रही हैं।
वह अपनी फैमिली संग खूबसूरत और मजेदार पलों का एंजॉय करते दिख रही हैं।
इस दौरान सामंथा का थाई स्लिट पर्पल ड्रेस में बेहद सिजलिंग लुक देखने को मिल रहा है।
इस लुक को उन्होंने न्यूड मेकअप, ओपन हेयर्स और हाई हील्स के साथ कंप्लीट किया है, जिसकी फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। हर तस्वीर में वह अलग अंदाज में पोज दे रही हैं और फैंस का दिल जीत रही हैं।
काम की बात करें तो सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी (Citadel-Honey Bunny) में दिखाई देंगी। इस सीरीज में वह पहली बार बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर उनकी ये सीरीज 7 नवंबर 2024 को स्ट्रीम होगी।