Edited By kahkasha, Updated: 12 Jul, 2023 10:09 AM

जवान का प्रीव्यू को देख शाहरुख के जिगरी यार यानी सलमान खान के भी होश उड़ गए हैं और वह जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' को लेकर हर तरफ छाए हुए हैं। पठान के सक्सेस के बाद फैंस बेसब्री से 'जवान' का इंतजार कर रहे है। इस बीच जवान का प्रीव्यू रिलीज किया गया है जिसे फैंस ने खूब पसंद किया है। इतना ही नहीं, इस प्रीव्यू को देख शाहरुख के जिगरी यार यानी सलमान खान के भी होश उड़ गए हैं और वह जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं।
'जवान' की तारीफ में सलमान ने पढ़े कसीदे
सलमान खान और शाहरुख खान एक दूसरे को दोस्त से ज्यादा भाई मानते हैं यही वह है दोनों एक दूसरे की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इस बार भी भाईजान ने कुछ ऐसा ही किया है। सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर 'जवान' का प्रीव्यू शेयर कर इसकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- "पठान जवान बन गया। बेहतरीन ट्रेलर, बहुत पसंद आया। ये एक ऐसी फिल्म है जिसे हमें सिनेमाघरों ही देखना चाहिए। मैं तो पक्का इसे पहले दिन ही देखने जाऊंगा। मजा आ गया वाह।"
View this post on Instagram
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)
इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी किंग खान की फिल्म
बता दें कि, 'जवान' में शाहरुख खान के अपोजिट नयनतारा नजर आएंगी। वहीं, फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी कैमियो हैं। ये फिल्म 7 सिंतबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।