Edited By Mehak, Updated: 09 Feb, 2025 05:55 PM
![salman khan s statement on malaika arbaaz s divorce](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_39_350377428salman-ll.jpg)
सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट Dumb Biryani में नजर आए, जहां उन्होंने परिवार की अहमियत और फैमिली वैल्यूज पर बातचीत की। उन्होंने अरहान को अपने माता-पिता, मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के तलाक के बावजूद परिवार से जुड़े...
बाॅलीवुड तड़का : सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट 'Dumb Biryani' में नजर आए। इस पॉडकास्ट में सलमान ने अपनी फैमिली के बारे में बातें की और अरहान को जीवन के महत्वपूर्ण सबक दिए। इस दौरान सलमान ने अरहान को बताया कि परिवार की अहमियत क्या होती है और जीवन में फैमिली वैल्यूज कितनी जरूरी हैं।
सलमान ने शो में अरहान से उनके माता-पिता, मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के तलाक के बारे में बात की। सलमान ने कहा कि अरहान ने बहुत मुश्किलें देखी हैं और उन्हें अपने परिवार के साथ अच्छे रिश्ते बनाने के लिए प्रयास करना होगा। उन्होंने अरहान को समझाया कि खुद का परिवार बनाते वक्त उन्हें परिवार के साथ लंच या डिनर करने जैसी आदतें डालनी चाहिए, और परिवार में हमेशा एक मुखिया होना चाहिए, जिसका सम्मान किया जाना चाहिए।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_53_330165056arhan-3.jpg)
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 1998 में शादी की थी, जो 20 साल चली। 2017 में दोनों का तलाक हो गया, जिससे सभी को हैरानी हुई। उनका बेटा अरहान 2002 में पैदा हुआ था। तलाक के बाद भी मलाइका और अरबाज अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अरहान की पेरेंटिंग साथ करते हैं। दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। मलाइका का अफेयर पहले अर्जुन कपूर के साथ था, लेकिन अब वह दोनों अलग हो गए हैं। वहीं, अरबाज ने दूसरी शादी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से की है। दोनों की शादी चर्चा का विषय रही थी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_54_137829049arhan-2.jpg)
सलमान ने इस पॉडकास्ट में परिवार की अहमियत और अच्छे रिश्तों के बारे में अरहान को बहुत कुछ सिखाया।