Bigg Boss OTT 4: जल्द शुरू होगा अगला सीजन,सलमान खान करेंगे होस्ट!

Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Jan, 2025 02:51 PM

bigg boss ott 4 speculations on premiere date salman khan return

रियालिटी शो 'बिग बॉस 18' ढेर सारे ड्रामे और एंटरटेनमेंट के साथ खत्म हो चुका है।'बिग बॉस 18' की ट्राॅफी एक्टर और 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' के विनर करण वीर मेहरा ने जीती। शो के कंटेस्टेंट्स अभी भी लाइमलाइट में हैं। इस बीच 'बिग बॉस' के ओटीटी वर्जन की...


मुंबई: रियालिटी शो 'बिग बॉस 18' ढेर सारे ड्रामे और एंटरटेनमेंट के साथ खत्म हो चुका है।'बिग बॉस 18' की ट्राॅफी एक्टर और 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' के विनर करण वीर मेहरा ने जीती। शो के कंटेस्टेंट्स अभी भी लाइमलाइट में हैं। इस बीच 'बिग बॉस' के ओटीटी वर्जन की चर्चा भी होने लगी है। जी हां, 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 4' कब शुरू होगा,इसे सलमान खान होस्ट करेंगे या फिर कोई और... इस तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं।

PunjabKesari

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'Bigg Boss OTT' आमतौर पर टीवी सीजन खत्म होने के लगभग 6 महीने बाद प्रीमियर होता है। जैसे 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' की स्ट्रीमिंग पिछले साल 2 अगस्त को शुरू हुई थी हालांकि इस साल ऐसी अटकलें हैं कि Bigg Boss OTT 4 पहले शुरू हो सकता है। शायद जुलाई महीने से इसका प्रीमियर हो सकता है।

PunjabKesari

 'बिग बॉस 18' के बाद ये खबरें सामने आई थीं कि अब सलमान खान 'बिग बॉस' होस्ट नहीं करेंगे। ऐसा पहले भी कई बार हुआ है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार ऐसा हो पाएगा या नहीं।खैर। 'बिग बॉस ओटीटी' के अब तक तीन वर्जन आ चुके हैं और तीनों को अलग-अलग हस्तियों ने होस्ट किया है। पहले सीजन को करण जौहर, दूसरे सीजन को सलमान खान और तीसरे सीजन को अनिल कपूर ने होस्ट किया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!