'Pushpa 2' का हिंदी वर्जन OTT पर कब और कहां होगा रिलीज? जानिए पूरी जानकारी

Edited By Mehak, Updated: 29 Jan, 2025 05:35 PM

when and where will the hindi version of  pushpa 2  be released on ott

अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' अब ओटीटी पर भी धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म का हिंदी वर्जन नेटफ्लिक्स पर मिड-फरवरी तक स्ट्रीम होने की संभावना है। इस वर्जन में 23 मिनट का एक्स्ट्रा फुटेज भी होगा, जो दर्शकों को सिनेमाघरों के बाद...

बाॅलीवुड तड़का : अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने थिएटर्स में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी तहलका मचाने के लिए तैयार है। पहले फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी सामने आई थी, लेकिन उस समय हिंदी दर्शकों को निराशा का सामना करना पड़ा था। दरअसल, फिल्म के तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम वर्जन की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान किया गया था, लेकिन हिंदी वर्जन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

अब एक नई अपडेट आई है, जिसमें बताया गया है कि 'पुष्पा 2' का हिंदी वर्जन भी नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम होगा। कोइमोई की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का हिंदी वर्जन मिड-फरवरी तक नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगा।

फिल्म के तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ वर्जन को पहले ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म के ओटीटी रिलीज का ऐलान किया था और पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था कि फिल्म में 23 मिनट का एक्स्ट्रा फुटेज होगा, जो तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ वर्जन में देखने को मिलेगा। हालांकि, रिलीज डेट के बारे में नेटफ्लिक्स ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

मेकर्स ने दिसंबर 2024 में एक हिंट दिया था कि 'पुष्पा 2' सिनेमाघरों में रिलीज होने के 56 दिन बाद ओटीटी पर आएगी। अगर इस हिसाब से देखा जाए, तो फिल्म 30 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक मेकर्स ने इस डेट को कंफर्म नहीं किया है।

फिल्म का 'रीलोडेड वर्जन' 17 जनवरी से सिनेमाघरों में चल रहा है, जिसमें 22 मिनट का एक्स्ट्रा फुटेज जोड़ा गया है। ओटीटी पर यह रीलोडेड वर्जन ही स्ट्रीम किया जाएगा, जिससे दर्शकों को और भी ज्यादा कंटेंट मिलेगा।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!