सूरज बड़जात्या ने सलमान खान संग अपनी दोस्ती पर की बात, कहा-हम दोनों उस दौर से गुजरे..

Edited By suman prajapati, Updated: 10 Feb, 2025 07:29 PM

suraj barjatya talked about his friendship with salman khan

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा का पॉडकास्ट गेम चेंजर्स शुरुआत से ही जबरदस्त चर्चा में है। अब गेम चेंजर्स का एक और धमाकेदार एपिसोड रिलीज़ हो गया है, और इस बार मेहमान हैं मशहूर फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या जिन्होंने अपने फिल्मी करियर से लेकर सलमान खान के...

मुंबई.  फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा का पॉडकास्ट गेम चेंजर्स शुरुआत से ही जबरदस्त चर्चा में है। अब गेम चेंजर्स का एक और धमाकेदार एपिसोड रिलीज़ हो गया है, और इस बार मेहमान हैं मशहूर फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या जिन्होंने अपने फिल्मी करियर से लेकर सलमान खान के साथ अपनी दोस्ती पर भी खुलकर बात किया है।

PunjabKesari


जब कोमल नाहटा ने पूछा, सूरज जी, जब आपने फिल्मों में कदम रखा, तब आपका क्या सपना था? आप क्या हासिल करना चाहते थे? क्योंकि जब कोई इंडस्ट्री में आता है, तो हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वो सुपरहिट हो। इस पर सूरज बड़जात्या ने कहा, कोमल जी, यदि आप मुझसे पूछें, तो कुछ भी नहीं बदला है। मुझे आज भी याद है जब मैंने शुरुआत की थी, तब मेरा सिर्फ एक ही सपना था।एक फिल्म बनाना। मैं देखता था कि सेट पर एक इंसान होता है, जो अपनी ही एक अलग दुनिया रच सकता है। कहीं न कहीं मेरे मन में भी एक आदर्श दुनिया का सपना था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि उसे कैसे बनाना है या करना क्या है।मैंने अपने पिता से कहा, क्योंकि मैं परिवार का सीधा वंशज था। लेकिन उन्होंने मुझसे कहा, 'अगर तुम्हारे पिता नहीं कर पाए, तो तुम क्या करोगे?' उस समय मैं बस आंकड़ों में उलझा था, लेकिन मुझे न तो शेयर समझ में आते थे और न ही डिस्ट्रीब्यूटर्स। तब मैंने ठान लिया कि मुझे सिर्फ एक फिल्म बनानी है। उस वक्त मेरी ख्वाहिश थी कि मैं राज कपूर साहब को असिस्ट करूं। यदि मेरी पहली फिल्म ठीक चल गई, तो मैं उनके साथ असिस्टेंट के तौर पर काम कर सकता था। मैं उनका इतना बड़ा फैन था।

 

पॉडकास्ट में जब कोमल नाहटा ने पूछा, सलमान खान और आपकी दोस्ती काफी अनोखी है। आपकी फूड हैबिट्स एकदम अलग हैं, आपकी पर्सनालिटीज भी बिल्कुल अलग हैं। तो फिर ये खास बॉन्डिंग कैसे बनी?" इस पर सूरज बड़जात्या ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "ये बिल्कुल ऐसा है जैसे साथ में स्कूल शुरू करना। उस वक्त मेरे पास कोई काम नहीं था, और सलमान ऐड फिल्में कर रहे थे। हम दोनों उस दौर से गुजरे जब हमें खुद नहीं पता था कि हम कोई फिल्म बना भी पाएंगे या नहीं। हम सिर्फ 21 साल के थे। अगर मुझे कोई हीरोइन पसंद आती, तो सलमान फौरन कहता, 'हाँ, हाँ, हम उसके साथ काम करेंगे।' 
उन्होंने कहा-एक डायरेक्टर के तौर पर हमने कई बार कास्टिंग को लेकर फैसले बदले। हमें कहा गया कि हमें पहले यश जी या अनिल कपूर जी के साथ काम करना चाहिए, फिर हम कुछ कर सकते हैं। तो हम वापस लौट आए। इस सफर में हम बहुत सी चीजों से गुजरे हैं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!