Fact Check: 'आप दोनों के पास ही रेखा नहीं' केबीसी' में समय रैना अमिताभ बच्चन से किया मजाक! बात सुन ठहाके मारते दिखे बिग बी

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Feb, 2025 11:24 AM

fact check samay raina joked on rekha in front of amitabh bachchan

बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस समय अपने क्विज रियालिटी शो  'कौन बनेगा करोड़पति 16' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस शो में समय रैना, भुवन बाम, तन्मय भट्ट पहुंचे। अब इस एपिसोड से एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा। दरअसल...

मुंबई: बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस समय अपने क्विज रियालिटी शो  'कौन बनेगा करोड़पति 16' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस शो में समय रैना, भुवन बाम, तन्मय भट्ट पहुंचे। अब इस एपिसोड से एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा।

PunjabKesari

 

दरअसल वीडियो में 'केबीसी 16' की हॉट सीट पर बैठे हुए समय रैना रेखा के बारे में बातें करते दिख रहे हैं और अमिताभ बच्चन उनकी बातें सुनकर ठहाके मारते दिख रहे हैं।सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से छाए इस वीडियो को देखकर हो सकता है आपको पहली बार में यही लगे कि ये सब सच है। लेकिन, इस वीडियो की कहानी कुछ और है। आइए जानते हैं इस वीडियो की असली कहानी क्या है।

PunjabKesari

 

 वीडियो में अमिताभ के सामने समय रैना बैठे दिख रहे हैं। वो अमिताभ बच्चन से एक सवाल पूछते हैं ' सर, क्या मैं आपको एक जोक सुना सकता हूं?' इसपर अमिताभ कहते हैं- 'जी, बिल्कुल सुनाइए।' इसके बाद समय रैना पूछते हैं- 'आपमें और सर्किल में क्या कॉमन है?' अमिताभ पूछते हैं- 'क्या?' इसपर समय कहते हैं- 'आप दोनों के पास ही रेखा नहीं है।' उनकी बातें सुनकर अमिताभ बच्चन और बाकी ऑडियंस हंसने लगती है।

अब अगर इस वीडियो को देखकर आपको भी लग रहा है कि वाकई शो पर कुछ ऐसा ही हुआ है तो आप गलत हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो AI जेनरेटेड है और शो पर ऐसा कोई सवाल समय रैना ने नहीं किया। बताया जा रहा है कि ये वीडियो एडिट करके तैयार किया गया है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!