फरहाना पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, दिखाया बाहर का रास्ता, नीलम-तान्या की दोस्ती की भी खोली पोल

Edited By suman prajapati, Updated: 09 Nov, 2025 05:02 PM

salman khan  showed farhana way out also exposed neelam tanya s friendship

सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस वक्त जबरदस्त सुर्खियों में है। हर हफ्ते शो में नए ट्विस्ट और ड्रामा देखने को मिल रहे हैं, लेकिन इस बार के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान का गुस्सा देखने लायक था। उन्होंने घर के तीन सदस्यों फरहाना...

मुंबई. सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस वक्त जबरदस्त सुर्खियों में है। हर हफ्ते शो में नए ट्विस्ट और ड्रामा देखने को मिल रहे हैं, लेकिन इस बार के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान का गुस्सा देखने लायक था। उन्होंने घर के तीन सदस्यों फरहाना भट्ट, नीलम गिरी और तान्या मित्तल की जमकर क्लास ली और घरवालों के सामने उनकी पोल खोल दी।

सलमान खान का फूटा गुस्सा
इस हफ्ते सलमान खान का मूड काफी गुस्से में दिखा। उन्होंने फरहाना भट्ट के हालिया बर्ताव को लेकर उन्हें कठघरे में खड़ा किया। गौरव खन्ना से हुई फरहाना की बहस के बाद उनका टीवी इंडस्ट्री को लेकर दिया गया बयान काफी विवादों में आ गया था। फरहाना ने कहा था कि वो टीवी इंडस्ट्री में कभी काम नहीं करना चाहतीं और उन्हें गौरव खन्ना जैसे कलाकारों के बारे में पता भी नहीं था।

 

सलमान खान ने फरहाना की इसी टिप्पणी पर उन्हें जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा, “अगर आपको टीवी इंडस्ट्री इतनी बुरी लगती है तो आप इस शो में क्या कर रही हैं? ये शो भी तो टीवी पर ही आता है!”

 

सलमान ने आगे कहा, “अगर आप खुद को यहां मौजूद सभी से बड़ी समझती हैं तो आप दरवाजे से बाहर जा सकती हैं। दरवाजा खुलवा देता हूं।” यह सुनकर फरहाना के चेहरे के रंग उड़ गए। उन्होंने तुरंत अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी और कहा कि वो भविष्य में ऐसा कुछ नहीं करेंगी।

तान्या मित्तल और नीलम गिरी की दोस्ती पर उठे सवाल
फरहाना की क्लास के बाद सलमान खान ने घर की दो और चर्चित कंटेस्टेंट्स तान्या मित्तल और नीलम गिरी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि दोनों खुद को “बेस्ट फ्रेंड” बताती हैं, लेकिन असलियत कुछ और है। सलमान ने घरवालों और दर्शकों के सामने तान्या की चुगली भरी क्लिप्स दिखाईं, जिससे साफ हो गया कि दोनों एक-दूसरे की पीठ पीछे बुराई करती हैं।

सलमान बोले, “ये दोस्ती अब फेक लगने लगी है। लोग समझ चुके हैं कि तुम दोनों सिर्फ कैमरे के लिए साथ हो।”

उन्होंने यह भी कहा कि तान्या ने गेम में फायदा पाने के लिए अमाल को “भैया” बुलाने की चाल चली थी, लेकिन यह ट्रिक किसी पर असर नहीं डाल सकी।
शो में माहौल तब और गंभीर हो गया जब तान्या मित्तल ने भी सलमान और घरवालों से माफी मांगी और कहा कि वो अपनी गलतियों से सीख लेकर अब ईमानदारी से खेलेंगी।

इस एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर #BiggBoss19 और #SalmanKhan ट्रेंड करने लगे। दर्शक फरहाना और तान्या के रवैये पर भड़क उठे, जबकि कई लोगों ने सलमान खान की निष्पक्षता की तारीफ की।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!