Edited By suman prajapati, Updated: 21 Mar, 2025 04:10 PM

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैशन और स्टाइल का जादू हमेशा से उनके फैंस पर छाया रहता है। चाहे बात उनकी फिल्मों की हो या उनके अनोखे ड्रेसिंग सेंस की, वह जो भी पहनते हैं, वह ट्रेंड में आ जाता है। हाल ही में भाईजान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ के गाने...
मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैशन और स्टाइल का जादू हमेशा से उनके फैंस पर छाया रहता है। चाहे बात उनकी फिल्मों की हो या उनके अनोखे ड्रेसिंग सेंस की, वह जो भी पहनते हैं, वह ट्रेंड में आ जाता है। हाल ही में भाईजान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ के गाने 'जोहरा जबीं' में उनके पहने हुए कुर्ते ने फैशन की दुनिया में तहलका मचा दिया। गाने में पहना गया उनका कुर्ता फैंस और फैशन प्रेमियों के बीच इतनी तेजी से लोकप्रिय हो गया कि कुछ ही दिनों में यह पूरी तरह आउट ऑफ स्टॉक हो गया।
'जोहरा जबीं' में सलमान द्वारा पहने हुए कुर्ते की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कपड़ा कारोबारियों को इसके भारी ऑर्डर्स मिलने लगे हैं। खासतौर पर इंदौर, सूरत, जयपुर और मुंबई जैसे शहरों में इस कुर्ते की जबरदस्त डिमांड देखी जा रही है।
जयपुर के एक फैक्ट्री मालिक आशीष शर्मा ने बताया कि सलमान खान के ‘जोहरा जबीं’ गाने में पहने गए कुर्ते की मांग इस वक्त चरम पर है। हमें अब तक ऐसे ही कुर्तों के लगभग 20,000 से 25,000 पीस के ऑर्डर मिल चुके हैं और हम ईद से पहले इन्हें डिलीवर करने के लिए फुल स्पीड से प्रोडक्शन कर रहे हैं। सिर्फ कुछ ही दिनों में हमने 10,000 से अधिक पीस बेच दिए हैं।"
वर्कफ्रंट पर सलमान खान की मोस्ट अवेटेड एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘सिकंदर’ इस ईद (30 मार्च) को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगदॉस ने किया है, जबकि इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं।