Edited By suman prajapati, Updated: 06 Jul, 2023 04:24 PM
एक्टर सलमान खान के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके मयंक दीक्षित एक बड़े हादसे का शिकार हो गए हैं। कास्टिंग डायरेक्टर मयंक के साथ रविवार रात दिल्ली में 6 लोगों ने मिलकर मारपीट की, जिसके कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गए। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर सलमान खान के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके मयंक दीक्षित एक बड़े हादसे का शिकार हो गए हैं। कास्टिंग डायरेक्टर मयंक के साथ रविवार रात दिल्ली में 6 लोगों ने मिलकर मारपीट की, जिसके कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गए। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को मयंक दीक्षित दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में मौजूद थे। इस दौरान गाड़ी को रिवर्स करने को लेकर उनकी कुछ लोगों से बहस हो गई, जिसके बाद 6 लोगों के ग्रुप ने उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
बता दें कि मयंक सलमान खान की फिल्म 'युवराज' में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने संजय दत्त स्टारर फिल्म 'तोरबाज' में भी असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था।