नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फिल्म 'डाकू महाराज', नहीं कट किए गए Urvashi Rautela के सीन

Edited By Mehak, Updated: 21 Feb, 2025 06:33 PM

rvashi rautela s scenes were not cut from daaku maharaaj

नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'डाकू महाराज' अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है, जिसे कई भाषाओं में देखा जा सकता है। पहले खबरें थीं कि ओटीटी वर्जन से उर्वशी रौतेला के सीन हटा दिए गए हैं, लेकिन यह अफवाह गलत निकली। उनका गाना 'दबिडी दिब्बी' और सभी सीन वैसे...

बाॅलीवुड डेस्क : नंदमुरी बालकृष्ण की बहुचर्चित फिल्म 'डाकू महाराज' को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह था। यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब यह OTT Platforms नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध हो गई है। फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में स्ट्रीम हो रही है।  

उर्वशी रौतेला के सीन हटाने की अफवाह पर विराम

कुछ दिनों से यह चर्चा हो रही थी कि नेटफ्लिक्स ने उर्वशी रौतेला के सीन्स हटा दिए गए हैं। इस अफवाह की शुरुआत तब हुई जब नेटफ्लिक्स ने फिल्म की OTT रिलीज की घोषणा करते हुए एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें उर्वशी नजर नहीं आईं। इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गईं कि उनके सीन्स डिलीट कर दिए गए हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

हालांकि, अब जब फिल्म नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है, तो यह साफ हो गया है कि उर्वशी के सभी सीन बरकरार हैं। उनका गाना 'दबिडी दिब्बी' भी वैसे ही दिखाया गया है, जैसा सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था। नेटफ्लिक्स ने भी इस मामले पर एक नया पोस्ट शेयर कर फैंस को आश्वस्त किया है।

फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज

'डाकू महाराज' एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसे बॉबी कोल्ली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण, उर्वशी रौतेला, बॉबी देओल और प्रज्ञा जयसवाल अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी और अब ओटीटी पर भी इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!