Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 13 Feb, 2025 12:55 PM
![fake money stolen from the set of soham shah s film crazy](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_54_587879602crazy-ll.jpg)
सोहम शाह की फिल्म "क्रेजी" के सेट से चोरी हुए नकली पैसे, फिर जो हुआ वो नहीं है किसी फिल्मी सीन से कम!
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म क्रेजी की टीम के साथ शूटिंग के दौरान एक अजीब घटना हुई। वे एक दूर-दराज के गांव में शूटिंग कर रहे थे, जहां फिल्म के प्लॉट के तहत नकली नोटों का इस्तेमाल किया जा रहा था। लेकिन ब्रेक के दौरान कोई अज्ञात ग्रामीण उन नकली नोटों को चुरा ले गया, जिससे टीम हैरान रह गई। मजे की बात ये रही कि कुछ घंटों बाद वही नकली नोट रहस्यमयी तरीके से वापस मिल गए। ये घटना टीम के लिए किसी फिल्मी ट्विस्ट से कम नहीं थी।
फिल्म क्रेजी की टीम ने जब देखा कि नकली नोट चोरी हो गए हैं, तो वे गांव पहुंचे और वहां ऐलान किया। उन्होंने साफ किया कि जो पैसे चोरी हुए हैं, वे असली नहीं हैं और इनका इस्तेमाल सिर्फ फिल्म की शूटिंग के लिए हो रहा था। अब मजेदार बात देखिए, घोषणा के कुछ ही घंटे बाद वही नकली नोट ठीक उसी जगह पड़े मिले, जहां से चोरी हुए थे।
ये अजीब लेकिन मजेदार घटना गांववालों और फिल्म के फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गई। लोग इस अजीबोगरीब मामले पर हंसी-मजाक और चटपटे कमेंट्स करने लगे।
सोहम शाह की क्रेजी बॉलीवुड थ्रिलर जॉनर में कुछ नया लेकर आ रही है। शानदार विजुअल्स, दमदार सिनेमैटोग्राफी और जबरदस्त थ्रिल के साथ ये फिल्म दर्शकों को एक क्रेज़ी राइड पर लेकर जाने का वादा करती है।
गिरीश कोहली द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गई क्रेजी को सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है, जबकि अंकित जैन को-प्रोड्यूसर हैं। ये क्रेज़ी थ्रिलर 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है!