Edited By Updated: 28 Apr, 2017 01:58 PM

: रियालिटी शो ''बिग बॉस 8'' के एक्स कंटेस्टेंट आरजे प्रीतम प्यारे और पत्नी अमनजोत कौर ''नच बलिए 8'' से एलिमिनेट हो गए हैं
मुंबई: रियालिटी शो 'बिग बॉस 8' के एक्स कंटेस्टेंट आरजे प्रीतम प्यारे और पत्नी अमनजोत कौर 'नच बलिए 8' से एलिमिनेट हो गए हैं। प्रीतम ने बीते दिनों एक बात का खुलासा किया कि उन्होंने अपनी मैरिड लाइफ में मुश्किल दौर को फेस किया है।
लास्ट वीक के एपिसोड में परफॉर्मेंस के बाद प्रीतम और अमनजोत ने मैरिडलाइफ में आईं दिक्कतों के बारे में बताया। प्रीतम ने बताया कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में मुश्किल कुछ साल पहले तब आनी शुरू हुईं, जब वे एक रियालिटी शो में हिस्सा लेने चार महीने के लिए घर छोड़ कर चले गए थे। उस वक्त अमनजोत दूसरी बार मां बनने वाली थीं और उन्हें प्रीतम की सबसे ज्यादा जरूरत थी।

बता दें कि एपिसोड के दौरान अमनजोत ने बताया कि प्रैग्नेंसी के दौरान जब लेबर पैन शुरू हुआ तो डॉक्टर्स ने कुछ कॉम्प्लिकेशंस के बारे में इन्फॉर्म किया। इसके बाद अमनजोत ने प्रीतम को फोन लगाया और कहा कि उन्हें उनकी जरूरत है।

लेकिन प्रीतम ने बेरुखी से जवाब दिया कि वे बिजी हैं। जब प्रीतम घर लौटे तो अमन तो अमनजोत के साथ उनके मतभेद शुरू हो गए और एक साल बाद अमन ने प्रीतम से तलाक मांग लिया। पर प्रीतम ने गलती मानी और सब ठीक हो गया।