Edited By Smita Sharma, Updated: 27 May, 2022 01:28 PM

बाॅलीवुड एक्टर रितेश देशमुख के लिए 26 मई 2022 दिन बेहद ही इमोशनल भरा था। दरअसल, 26 मई को रितेश देशमुख के पिता व पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख की 77वीं जयंती थी। इस दिन उनके बेटे रितेश देशमुख समेत पूरा परिवार उन्हें याद कर रहा है। रितेश ने अपने...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर रितेश देशमुख के लिए 26 मई 2022 दिन बेहद ही इमोशनल भरा था। दरअसल, 26 मई को रितेश देशमुख के पिता व पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख की 77वीं जयंती थी। इस दिन उनके बेटे रितेश देशमुख समेत पूरा परिवार उन्हें याद कर रहा है। रितेश ने अपने पापा की याद में एक भावुक नोट भी लिखा है। इन तस्वीरों में रितेश के दोनों बेटे रियान देशमुख राहिल देशमुख अपने दादा की तस्वीर के आगे हाथ जोड़े दिख रहे हैं।
रितेश देशमुख ने भावुक नोट शेयर किया। उन्होंने लिखा- 'मैं आपको कसकर गले लगाना चाहता हूं, जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहता हूं, आपके पैर छूना और धन्य होना चाहता हूं।

मैं आपको हंसते हुए देखना चाहता हूं, मैं चाहता हूं आप मेरी पीठ थपथपाएं। मैं आपका हाथ पकड़ना चाहता हूं, आपके साथ चलना चाहता हूं,आपके पैर दबाना चाहता हूं। मैं आपको खेलते हुए देखना चाहता हूं, एक चुटकुला साझा करना चाहता हूं। हैप्पी बर्थडे पापा, मुझे आपकी बहुत याद आती है।'

वहीं जेनेलिया देशमुख ने भी अपने ससुर की याद में एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है। उनकी एक तस्वीर भी शेयर की है। उन्होंने लिखा- 'सबसे महान आदमी के लिए.. प्रिय पापा, हर साल आपके जन्मदिन पर हम आशा करते हैं कि, हमें आपका ये दिन मनाने का एक और मौका मिलेगा, जो हमारे जीवन में हमेशा यादगार रहेगा लेकिन बच्चे जब ये कहते है कि, माई अजोबा इज द ग्रेटेस्ट।
मुझे कभी-कभी लगता है कि, कुछ बंधन सिर्फ खास होते हैं। हमें हर रोज अपनी उपस्थिति का एहसास दिलाने के लिए धन्यवाद पापा। जन्मदिन मुबारक हो पापा।'