कोरोना मुक्त हुईं एक्ट्रेस नीतू कपूर, बेटी रिद्धिमा ने दुआओं के लिए किया फैंस का शुक्रिया
Edited By suman prajapati, Updated: 11 Dec, 2020 04:25 PM
एक्ट्रेस नीतू कपूर और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की वाइफ की बीते दिनों कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। फिल्म ''जुग जुग जियो'' की शूटिंग के दौरान कोरोना ने नीतू समेत तीन स्टार्स पर हमला बोल दिया था। बीते गुरूवार नीतू ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस नीतू कपूर और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की वाइफ की बीते दिनों कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग के दौरान कोरोना ने नीतू समेत तीन स्टार्स पर हमला बोल दिया था। बीते गुरूवार नीतू ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों पर पुष्टि की थी। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस की बेटी रिद्धिमा ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उनकी मां यानि नीतू कपूर कोरोना के संक्रमण से बच गई हैं।
रिद्धिमा ने बताया कि उनका मां की कोरोना रिपोर्ट् नेगेटिव आ गई है। रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां नीतू के साथ एक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा, आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए धन्यवाद- आज मेरी मां की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
बता दें बीते दिनों नीतू कपूर चंडीगढ़ में बाकी की कास्ट के साथ फिल्म 'जुग जुग जियो' शूटिंग में बिजी थी। यहां नीतू के अलावा वरुण धवन और फिल्म डायरेक्टर राज मेहता को कोरोना होने की खबरें सामने आईं थीं।