Edited By suman, Updated: 23 Mar, 2025 01:14 PM

बॉलीवुड के पावर कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल इन दिनों फैमिली वेकेशन मना रहे हैं। हाल ही में ये कपल दुबई पहुंचा, जहां वे अपनी नन्हीं परी देवी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इस वेकेशन की कुछ झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो खूब वायरल...
मुंबई. बॉलीवुड के पावर कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल इन दिनों फैमिली वेकेशन मना रहे हैं। हाल ही में ये कपल दुबई पहुंचा, जहां वे अपनी नन्हीं परी देवी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इस वेकेशन की कुछ झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो खूब वायरल हो रही हैं। फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
बेटी संग दुबई में मस्ती करते दिखे ऋचा-अली
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ खास तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वे दुबई के शानदार लोकेशंस पर अपनी बेटी के साथ एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।

इन तस्वीरों में कपल कभी समुद्र किनारे रिलैक्स करता, तो कभी पूल में अपनी बेटी के साथ मस्ती करता नजर आ रहा है।

वहीं, नन्ही देवी कभी पापा संग रेत में खेल रही हैं तो कभी मम्मा संग पूल में नहा रही है।

फोटोज में कपल के चेहरे पर बेटी के साथ बिताए जा रहे खास पलों की खुशी साफ दिखाई दे रही है।

फैंस ऋचा और अली की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल ने साल 2016 में शादी की थी और फिर इसके 6 साल कपल के घर पहले बच्चे की किलकारी गूंजी। दोनों ने 16 जुलाई 2024 को अपनी बेटी का स्वागत किया था, जिसके साथ अक्सर वे क्वालिटी टाइम स्पैंड करते नजर आते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋचा को आखिरी बार फिल्म ‘फुकरे 3’ में देखा गया था। वहीं अली फजल वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ में नजर आए थे।