लाडली के साथ दुबई वेकेशन पर गए ऋचा-अली, कभी मम्मा संग पूल में नहाती तो कभी पापा संग रेत में खेलती दिखीं नन्ही देवी

Edited By suman, Updated: 23 Mar, 2025 01:14 PM

richa chadha and ali fazal went on a dubai vacation with their daughter devi

बॉलीवुड के पावर कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल इन दिनों फैमिली वेकेशन मना रहे हैं। हाल ही में ये कपल दुबई पहुंचा, जहां वे अपनी नन्हीं परी देवी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इस वेकेशन की कुछ झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो खूब वायरल...

मुंबई. बॉलीवुड के पावर कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल इन दिनों फैमिली वेकेशन मना रहे हैं। हाल ही में ये कपल दुबई पहुंचा, जहां वे अपनी नन्हीं परी देवी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इस वेकेशन की कुछ झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो खूब वायरल हो रही हैं। फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

Preview

बेटी संग दुबई में मस्ती करते दिखे ऋचा-अली
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ खास तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वे दुबई के शानदार लोकेशंस पर अपनी बेटी के साथ एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।

Preview

इन तस्वीरों में कपल कभी समुद्र किनारे रिलैक्स करता, तो कभी पूल में अपनी बेटी के साथ मस्ती करता नजर आ रहा है।

Preview

 

वहीं, नन्ही देवी कभी पापा संग रेत में खेल रही हैं तो कभी मम्मा संग पूल में नहा रही है।

Preview
फोटोज में कपल के चेहरे पर बेटी के साथ बिताए जा रहे खास पलों की खुशी साफ दिखाई दे रही है।  

Preview


फैंस ऋचा और अली की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

  Preview


बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल ने साल 2016 में शादी की थी और फिर इसके 6 साल कपल के घर पहले बच्चे की किलकारी गूंजी। दोनों ने 16 जुलाई 2024 को अपनी बेटी का स्वागत किया था, जिसके साथ अक्सर वे क्वालिटी टाइम स्पैंड करते नजर आते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋचा को आखिरी बार फिल्म ‘फुकरे 3’ में देखा गया था। वहीं अली फजल वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ में नजर आए थे।

Related Story

Trending Topics

United States

176/6

20.0

South Africa

194/4

20.0

South Africa win by 18 runs

RR 8.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!