Edited By suman prajapati, Updated: 18 Aug, 2025 12:05 PM

बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर का आनंद ले रही हैं। फिल्म ‘एनिमल’ में अपने किरदार से लोकप्रियता हासिल करने वाली तृप्ति अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है। कहा...
मुंबई. बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर का आनंद ले रही हैं। फिल्म ‘एनिमल’ में अपने किरदार से लोकप्रियता हासिल करने वाली तृप्ति अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है। कहा जा रहा है कि वे करोड़पति बिजनेसमैन और मॉडल सैम मर्चेंट को डेट कर रही हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन कई बार दोनों को एक साथ पब्लिक प्लेस पर देखा गया है। इसी बीच उनकी रुमर्ड बॉयफ्रेंड संग लेटेस्ट वीडियो फिर से सुर्खियां बटोर रहा है।
एयरपोर्ट पर साथ दिखे तृप्ति और सैम
सामने आए वीडियो में तृप्ति डिमरी और सैम मर्चेंट को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर एक साथ देखा गया। इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है। वीडियो में दोनों एक लग्ज़री ब्लू Porsche कार से उतरते नजर आते हैं। सबसे पहले तृप्ति बाहर आती हैं, फिर सैम मर्चेंट ड्राइवर साइड से बाहर निकलते हैं और लगेज निकालने के लिए कार की डिक्की खोलते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक बार फिर से दोनों के अफेयर की बातें होने लगी हैं।
बता दें, तृप्ति और सैम मर्चेंट को कई बार साथ में वेकेशन पर भी देखा गया है। पिछले दिनों दोनों ने एक ही लोकेशन से अलग-अलग तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिससे अफवाहों को और हवा मिली। हालांकि, अब तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है। फिर भी इनकी साथ में मौजूदगी और बॉन्डिंग देखकर फैंस को काफी कुछ कहे बिना भी बहुत कुछ समझ में आ जाता है।
वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो फिल्म ‘एनिमल’ की अपार सफलता के बाद तृप्ति को कई बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए साइन किया गया है। हाल ही में वह ‘धड़क 2’ में नजर आईं और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म ‘स्पिरिट’ में उनके जुड़ने की चर्चा भी जोरों पर है।