Edited By suman prajapati, Updated: 10 Aug, 2025 10:41 AM

एक्टर विजय राज स्टारर फिल्म उदयपुर फाइल्स शुक्रवार, 8 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को पहले तो बैन करने की बात की जा रही थी, लेकिन रिलीज के बाद अब फिल्म निर्माता अमित जानी की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। रिलीज के एक दिन बाद ही...
मुंबई. एक्टर विजय राज स्टारर फिल्म उदयपुर फाइल्स शुक्रवार, 8 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को पहले तो बैन करने की बात की जा रही थी, लेकिन रिलीज के बाद अब फिल्म निर्माता अमित जानी की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। रिलीज के एक दिन बाद ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दावा किया कि उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है।
अमित जानी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- '+971566707310 नंबर से बार-बार फोन आ रहा है। कॉल करने वाला खुद को बिहार का रहने वाला और नाम 'तबरेज' बता रहा है। वह मुझे बम से उड़ाने, गोली मारने और गालियां देने की धमकी दे रहा है। इस पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी होनी चाहिए।'
बाद में उन्होंने नोएडा पुलिस को एक लिखित शिकायत भी भेजी। इसमें उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को दोपहर 1:03 और 1:06 बजे, इसी नंबर से उन्हें धमकी भरे कॉल आए। कॉलर ने कहा कि फिल्म में पैगंबर मोहम्मद साहब का गलत तरीके से दिखाया है और उनका अपमान किया गया है, इसलिए वह उन्हें और उनकी गाड़ी को बम से उड़ाकर मार देगा।
शिकायत के मुताबिक, धमकी देने वाले ने यह भी कहा कि वह उन्हें जिंदा दफना देगा। उसने अमित जानी की Y-श्रेणी की सुरक्षा का भी जिक्र करते हुए चुनौती दी कि अगर हिम्मत है तो यह बात गृह मंत्रालय को बताकर दिखाए।
पिछले महीने दी गई थी सिक्योरिटी
बता दें, केंद्र सरकार ने उदयपुर फाइल्स के निर्माता को दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 'Y' श्रेणी की सशस्त्र सुरक्षा प्रदान की थी। यह सुरक्षा सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्माता को पुलिस से संपर्क करने और सुरक्षा मांगने की अनुमति दिए जाने के कुछ दिनों बाद दी गई है क्योंकि उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया था।
क्या है पूरा मामला
उदयपुर फाइल्स की कहानी 2022 में हुए दर्जी कन्हैया लाल साहू के हत्या कांड पर आधारित है। इस फिल्म की रिलीज रोकने के लिए याचिकाएं भी दाखिल हुई थीं। हालांकि, केंद्र सरकार ने 6 अगस्त को फिल्म को मंजूरी दे दी और निर्माताओं ने इसे 8 अगस्त को रिलीज करने का फैसला किया और अब इस पर विवाद हो रहा है।