'अभी भी जिंदा...' समय रैना का कमबैक,अनाउंस की इंडिया टूर की डेट्स,1 घंटे में बिक गए 40,000 टिकट

Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Aug, 2025 03:07 PM

still alive and comedian samay raina announces new stand up india tour

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड की वजह से देश में भारी विरोध का सामना करना पड़ा था।उन्हें ना सिर्फ कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े थे, बल्कि अपने टूर को भी कैंसिल करना पड़ा था। लेकिन अब वह एक बार फिर कमबैक करने जा रहे हैं। जी...

मुंबई: स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना  'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड की वजह से देश में भारी विरोध का सामना करना पड़ा था।उन्हें ना सिर्फ कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े थे, बल्कि अपने टूर को भी कैंसिल करना पड़ा था। लेकिन अब वह एक बार फिर कमबैक करने जा रहे हैं।

PunjabKesari

 

जी हां, विवाद के कई महीनों बाद वो 'समय रैना इज अलाइव एंड अनफिल्टर्ड' नाम के नए स्टैंड-अप टूर के साथ भारत में लाइव स्टेज पर वापसी कर रहे हैं।  बुधवार को समय रैना नेभारत में अपने नए टूर का ऐलान कर दिया है। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद ये उनका भारत में पहला टूर होगा। ये टूर 15 अगस्त सो बेंगलुरु से शुरू होगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Samay Raina (@maisamayhoon)

 

15-16-17 अगस्त- बेंगलुरु
23 और 24 अगस्त- हैदराबाद
30 अगस्त- मुंबई
6 और 7 सितंबर- कोलकाता
19 और 20 सितंबर- चेन्नई
26-27-28 सितंबर- पुणे
3-4-5 अक्टूबर- दिल्ली

बताया जा रहा है कि समय के टूर की टिकट की बिक्री जैसे ही शुरू हुई उसके एक घंटे के अंदर ही 40 हजार से ज्यादा टिकट बिक गए। समय ने सोशल मीडिया पर इसका जश्न भी मनाया और लिखा- 'ये प्यार अविश्वसनीय है। हमने इस टूर के लिए एक घंटे में 40,000 टिकट बेच दिए हैं। ये एक रिकॉर्ड है। इस प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। हम वादा करते हैं कि दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे।'

PunjabKesari


गौरतलब है कि एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा मेहमान बनकर आए थे। रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पैरेंट्स को लेकर भद्दा सवाल पूछा था, जिसके बाद बवाल मच गया था।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!