Edited By Parminder Kaur, Updated: 16 Mar, 2021 11:06 AM
एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा आज अपना 16वां बर्थडे सेलिब्रेशन कर रही है। रवीना ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने बचपन से लेकर बर्थडे की बहुत सारी तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं, जो खूब पसंद किए जा रहे हैं।
मुंबई. एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा आज अपना 16वां बर्थडे सेलिब्रेशन कर रही है। रवीना ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
एक्ट्रेस ने बचपन से लेकर बर्थडे की बहुत सारी तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं, जो खूब पसंद किए जा रहे हैं।
तस्वीरों और वीडियोज में राशा ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही है। राशा ने ताज और ओपन हेयर्स से अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। राशा इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही है। उनकी सारी फेंड्स ने भी ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है। राशा फेंड्स के साथ मिल कर केक काटती हुई और खूब मस्ती करती हुई दिखाई दे रही है। राशा अपनी मां जैसी दिखाई देती है। फैंस इन तस्वीरों और वीडियोज को खूब प्यार दे रहे हैं।
बता दें रवीना और अनिल थडानी की मुलाकात 2003 में 'स्टम्प्ड' मूवी के सेट पर हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था।
2004 में दोनों ने शादी कर ली थी। शादी के एक साल बाद ही 2005 में राशा का जन्म हुआ।