रवीना की बेटी राशा ने कलाई में बांधे 11 काले धागों का बताया महत्व, कहा- मैं अब तक जहां भी गई हूं..

Edited By suman prajapati, Updated: 16 Jan, 2025 03:23 PM

raveena daughter rasha told importance of 11 black threads tied in the wrist

एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ान ग्लैमरस होने के साथ ही काफी धार्मिक भी हैं। वह भगवान में काफी आस्था रखती हैं और अक्सर उन्हें मां रवीना के साथ मंदिरों में दर्शन के लिए स्पॉट किया जाता है। अगर गौर से देखा हो तो राशा ने कलाई में काले धागे बांध...

 मुंबई. एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ान ग्लैमरस होने के साथ ही काफी धार्मिक भी हैं। वह भगवान में काफी आस्था रखती हैं और अक्सर उन्हें मां रवीना के साथ मंदिरों में दर्शन के लिए स्पॉट किया जाता है। अगर गौर से देखा हो तो राशा ने कलाई में काले धागे बांध रखे हैं, जिसका हाल ही में उन्होंने महत्व बताया और बताया कि आखिर उसने इतने सारे काले धागे क्यों पहने हैं।


हाल ही में एक बातचीत के दौरान राशा थडानी ने अपने हाथ में बंधे धागों के बारे में बताया और साथ ही साथ इनकी गिनती भी कर डाली। राशा ने कहा कि उन्होंने फिलहाल हाथ में 11 धागे बांध रखे हैं, जो 12 ज्योतिर्लिंगों को दर्शाता है। मैं अब तक जहां गई हूं, मैंने हर जगह का एक धागा बांधा हुआ है। केदारनाथ, सोमनाथ, रामेश्वरम... इसमें से एक धागा बद्रीनाथ धाम का भी है, हालांकि, वो ज्योतिर्लिंग नहीं है। मैं आखिरी बार काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए गई थी।'


 PunjabKesari


राशा ने आगे कहा- 'मैं अब तक 11 ज्योतिर्लिंग जा चुकी हूं। अब बस नागेश्वर जाना बाकि है। मैं उम्मीद करती हूं कि इस साल मैं जरूर वहां जाऊंगी। मैं शिवजी की बहुत बड़ी भक्त हूं।' 

 

बता दें, राशा थडानी इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उनके करियर की पहली फिल्म आजाद 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं, जिसमें वह अमन देवगन के साथ नजर आएंगी।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!