Edited By suman prajapati, Updated: 15 Jan, 2025 04:57 PM
एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं। उनके करियर की पहली फिल्म आज़ाद 17 जनवरी को पर्दे पर दस्तक दे रही है। कुछ दिनों पहले फिल्म का गाना उई अम्मा रिलीज हुआ था, जो लगातार दर्शकों की पसंद बना हुआ है। उनके...
मुंबई. एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं। उनके करियर की पहली फिल्म आज़ाद 17 जनवरी को पर्दे पर दस्तक दे रही है। कुछ दिनों पहले फिल्म का गाना उई अम्मा रिलीज हुआ था, जो लगातार दर्शकों की पसंद बना हुआ है। उनके इस गाने को अब तक 34 मिलियन से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं। ऐसे में गाने को मिल रहे प्यार से राशा बेहद खुश है और उन्होेंने इसके हिट होने पर क्रू के साथ एक वीडियो शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है।
राशा थडानी ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह अपनी टीम के साथ 'उई अम्मा' पर डांस करती दिख रही है।इस वीडियो के साथ उन्होंने इस गाने के 34 मिलियन क्रॉस करने पर टीम को बधाई दी है। फैंस राशा के इस वीडियो पर भी खूब प्यार लुटा रहे हैं।
बता दें कि 4 जनवरी को रिलीज हुए इस गाने को अब तक करीब 34, 148,101 व्यूज़ मिल चुके हैं। बताया जा रहा है कि ये गाना ट्रेडिंग म्यूजिक में पांचवें नंबर पर है।
बता दें कि राशा थडानी की ये फिल्म 'आजाद' 17 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में राशा के साथ अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी नजर आने वाले हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का मुकाबला कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' के साथ होगा।