Edited By Mehak, Updated: 12 Jan, 2025 11:35 AM
'बिग बॉस 18' के वीकेंड के वार एपिसोड में अमन देवगन ने सलमान खान को अपनी फिल्म 'आजाद' के गाने पर डांस सिखाया। इस दौरान रवीना टंडन और राशा थडानी भी मंच पर मौजूद थीं, जहां सभी ने मिलकर मस्ती से डांस किया। सलमान और रवीना के बीच धमाकेदार जोड़ी देखने को...
बाॅलीवुड तड़का : 'बिग बॉस 18' अब अपने फिनाले के करीब पहुंच चुका है और इससे पहले शो में कई खास मेहमानों की एंट्री हो रही है। शो के वीकेंड के वार का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें फिल्म 'आजाद' के दो मुख्य कलाकार, अमन देवगन और राशा थडानी, शो में सलमान खान के साथ नजर आए। इस मौके पर अभिनेत्री रवीना टंडन भी मंच पर मौजूद थीं।
सलमान खान ने किया स्वागत
इस प्रोमो में सलमान खान, अमन देवगन और राशा थडानी का मंच पर स्वागत करते हुए कहते हैं, 'यह विश्वास करना मुश्किल है कि आप लोग हीरो-हीरोइन बन गए और मैं वही का वही हूं।' इसके बाद, सलमान खान राशा से मजाक करते हुए कहते हैं कि वह अपनी बड़ी बहन को बुला सकती हैं। यहां सलमान, राशा की मां रवीना टंडन को उनकी बड़ी बहन मानते हुए उनका स्वागत करते हैं।
फिल्म 'आजाद' के गाने पर थिरके भाईजान
प्रोमो में, अमन देवगन और राशा थडानी सलमान खान को अपनी आने वाली फिल्म 'आजाद' के गाने 'फिरंगे' के डांस स्टेप्स सिखाते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद, राशा और अमन, सलमान और रवीना के साथ एक मजेदार गेम खेलते हैं। इस दौरान, सलमान और रवीना 'प्यार दिलों का मेला है' गाने पर मस्ती से झूमते हुए नजर आते हैं। अंत में, सभी कलाकार मिलकर 'जीने के हैं चार दिन' गाने पर जोरदार डांस करते हैं।
'बिग बॉस 18' का फिनाले कब होगा?
'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को प्रसारित किया जाएगा। यह फिनाले एपिसोड रात 9 बजे से शुरू होगा और लगभग 3 घंटे तक चलेगा। दर्शक कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर शो का लाइव फिनाले देख सकते हैं। शो के विजेता को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का इनाम भी मिलेगा।