Edited By Parminder Kaur, Updated: 20 May, 2021 11:05 PM

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। हाल ही में रश्मिका ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है, जो फैंस का दिल जीत रही है।
मुंबई. एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। हाल ही में रश्मिका ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है, जो फैंस का दिल जीत रही है।

तस्वीर में रश्मिका रेड टी-शर्ट में नजर आ रही है। एक्ट्रेस बेहद क्यूट अंदाज में पोज दे रही है। तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- कोरोना के जाने का इंतजार कर रही हूं। फैंस को एक्ट्रेस का ये क्यूट अंदाज बहुत पसंद आ रहा है। फैंस इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

काम की बात करें तो रश्मिका फिल्म 'मिशन मजनू' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस सिद्धार्थ मोल्हत्रा के साथ दिखाई देंगी। फिल्म की कहानी 70 के दशक की भारत के पाकिस्तान पर किए गए सबसे बड़े मिशन की घटना पर आधारित है। शांतनु बागची इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे।
