BB OTT 3: पूर्व पत्नी कोंकणा के साथ मिलकर रणवीर शौरी कर रहे बेटे की परवरिश, बोले- 'मैं अपनी जिंदगी से संतुष्ट हूं'

Edited By Parminder Kaur, Updated: 27 Jun, 2024 10:11 AM

ranvir shorey talks about his son and wife in bigg boss ott 3

एक्टर रणवीर शौरी इन दिनों 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आ रहे हैं। एक्टर धीरे-धीरे अरमान मलिक के संग खुलने लगे हैं। शो के नए एपिसोड में रणवीर अपनी पूर्व पत्नी कोंकणा सेन शर्मा और अपने बेटे के बारे में बात करते दिखे। उन्होंने अरमान को बताया कि वे किस तरह...

मुंबई. एक्टर रणवीर शौरी इन दिनों 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आ रहे हैं। एक्टर धीरे-धीरे अरमान मलिक के संग खुलने लगे हैं। शो के नए एपिसोड में रणवीर अपनी पूर्व पत्नी कोंकणा सेन शर्मा और अपने बेटे के बारे में बात करते दिखे। उन्होंने अरमान को बताया कि वे किस तरह की जिंदगी बिग बॉस के घर से बाहर जीते हैं। 

PunjabKesari
रणवीर ने कहा- 'घर पर तो अकेला मैं हूं। मेरा मतलब मेरा बेटा आधा टाइम मेरे साथ होता है और आधा टाइम अपनी मां के साथ और बचे हुए समय में वह आता-जाता रहता है। बच्चे के लिए जो जरुरी है वह हमदोनों ही करते हैं।' 

PunjabKesari
अरमान मालिक रणवीर से पूछते हैं कि क्या वे किसी और को अपनी जिंदगी में आने देने को तैयार हैं। इस पर एक्टर कहते हैं, 'मैं अपनी जिंदगी में काफी खुश हूं और उससे भी ज्यादा मैं संतुष्ट हूं। मुझे नहीं लगता है कि मैं अभी किसी रोमांटिक रिश्ते में बंधने के लिए तैयार हूं। मैं अपने काम में ही इतना खोया रहता हूं कि किसी और चीज के लिए समय नहीं मिलता है।'

PunjabKesari
बता दें रणवीर शौरी और कोंकणा सेन शर्मा ने सितंबर 2010 में की थी। शादी के कुछ ही समय बाद रणवीर और कोंकणा एक प्यारे से बेटे के माता-पिता बने थे। हालांकि बेटे के जन्म के कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए थे और अब दोनों मिलकर बेटे को को-पैरेंटिंग कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!