रणवीर सिंह ने मस्कुलर बॉडी के साथ जिम के बाहर करवाया डैशिंग फोटोशूट, सामने आई तस्वीरें

Edited By Konika, Updated: 13 Jul, 2018 01:07 PM

ranveer singh at bandra gym

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म सिंबा में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में वह एक करप्ट पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म में अपने किरदार को लेकर उन्होंने  काफी मसल्स बनाए। हाल ही में रणवीर बांद्रा में स्पॉट हुए।...

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्द ही फिल्म सिंबा में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में वह एक करप्ट पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म में अपने किरदार को लेकर उन्होंने  काफी मसल्स बनाए।

PunjabKesari,  ranveer singh image, रणवीर सिंह इमेज

हाल ही में रणवीर बांद्रा में स्पॉट हुए। इस दौरान उन्होंने सैंडो पहनी थी जिसके बाद रणवीर ने बॉडी पोज देकर खूब तस्वीरें खिंचवाई। तस्वीरों में रणवीर काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। 

PunjabKesari,  ranveer singh photo, रणवीर सिंह फोटो

रणवीर की एक्टिंग और उनके लुक के लोग काफी पसंद करते हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं। वैसे रणवीर शरीर को काफी तेजी से ट्रांसफॉर्म कर लेते हैं।

PunjabKesari,  ranveer singh picture, रणवीर सिंह पिक्चर

कुछ वक्त पहले फिल्म गली बॉय के लिए उन्होंने खुद को काफी दुबला-पतला कर लिया था। वहीं पद्मावत के लिए उनको हेवी और मस्कुलर दिखना था। गली बॉय का काम पूरा करने के बाद अब रणवीर एक बार फिर से मस्कुलर अवतार में आ चुके हैं।

PunjabKesari,  ranveer singh image, रणवीर सिंह इमेज

फिल्म की बात करें तो सिंबा में रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान भी नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज डेट 28 दिसंबर तय की गई है।

PunjabKesari,  ranveer singh photo, रणवीर सिंह फोटो

'सिंबा' तेलुगू फिल्म 'टेंपर' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। 'टेंपर' में जो रोल जूनियर एनटीआर ने किया था वह रोल 'सिंबा' में रणवीर कर रहे हैं।

PunjabKesari,  ranveer singh image, रणवीर सिंह इमेज

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!