Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Apr, 2025 02:38 PM

हॉलीवुड की एक्स चाइल्ड आर्टिस्ट सोफी न्यवीडे अब हमारे बीच नहीं हैं। 24 की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। वहीं उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रिवील हुआ है कि सोफ प्रेग्नेंट थीं। वर्मोंट स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक तौर पर इस खबर पर मुहर लगाई है।...
लंदन: हॉलीवुड की एक्स चाइल्ड आर्टिस्ट सोफी न्यवीडे अब हमारे बीच नहीं हैं। 24 की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। वहीं उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रिवील हुआ है कि सोफ प्रेग्नेंट थीं। वर्मोंट स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक तौर पर इस खबर पर मुहर लगाई है। खबरें हैं कि एक्स चाइल्ड आर्टिस्ट सोफी न्यवीडे मेंटल ट्रॉमा से भी जूझ रही थीं। उनके डेथ सर्टिफिकेट में भी इस बात का जिक्र किया गया है।
प्रेग्नेंट थीं सोफी
सोफी का शव वर्मोंट के बेनिंगटन के एक जंगली इलाके में मिला। ये मैनचेस्टर सेंटर स्थित उनके घर से 25 मील की दूरी पर था हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर ये नहीं पता चल पाया है कि उनकी प्रेग्नेंसी कितनी आगे बढ़ गई थी। सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि शायद वो अपने शुरुआती चरण में थीं। अभी तक वर्मोंट स्वास्थ्य विभाग ने इसका कोई जवाब नहीं दिया ।

सोफी के परिवार वालों ने खुलासा किया है कि एक्ट्रेस मानसिक परेशान थीं। वहीं इस भावनात्मक उथल-पुथल से बचने के लिए वो दवाईयां लेती थीं। सोफी अकेले रहना पसंद करती थीं और अपनी प्रॉब्लम किसी से शेयर करना पसंद नहीं करती थीं। वहीं वो डॉक्टर की हेल्प लेने से भी इनकार करती थीं।
सोफी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2006 में फिल्म बेला से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने मिशेल विलियम्स और गेल गार्सिया बर्नल के साथ मैमथ में बेहतरीन काम किया था। एक्ट्रेस को स्नोबोर्डिंग और डांसिंग का बेहद शौक था।