Edited By Mehak, Updated: 05 May, 2025 05:38 PM

Indian Idol 12 के विनर पवनदीप राजन 5 मई को एक कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा दिल्ली जाने के दौरान हुआ और अब पवनदीप का इलाज दिल्ली में चल रहा है और उनकी हालत पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं। चलिए आपको बताते हैं कि पवनदीप के साथ इतना भीषण...
बाॅलीवुड तड़का : Indian Idol 12 के विनर पवनदीप राजन 5 मई को एक कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा दिल्ली जाने के दौरान हुआ और अब पवनदीप का इलाज दिल्ली में चल रहा है और उनकी हालत पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं। चलिए आपको बताते हैं कि पवनदीप के साथ इतना भीषण हादसा हो कैसे गया।
एक्सीडेंट कैसे हुआ?
सूत्रों के अनुसार, पवनदीप की कार उत्तराखंड से दिल्ली लौटते वक्त अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर तड़के करीब 3:30 बजे एक खड़ी केंटर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि कार का ड्राइवर अचानक झपकी ले गया, जिसके कारण यह भीषण दुर्घटना घटी।
हादसे के समय पवनदीप और उनके दो साथी कार में सवार थे। कार की टकर इतनी जोरदार थी कि पवनदीप और उनके साथियों को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें दिल्ली के अस्पताल में रेफर किया गया। पवनदीप के बाएं पैर और दाहिने हाथ पर चोट आई है, जिससे उनके फैंस काफी परेशान हैं। उनके जल्द ठीक होने की दुआएं उनके फैंस और साथी कलाकारों द्वारा की जा रही हैं।
पवनदीप राजन का परिचय
पवनदीप राजन का घर उत्तराखंड के चंपावत जिले में है। उनके माता-पिता, सरोज राजन और सुरेश राजन, कुमाऊंनी लोक संगीतकार हैं। पवनदीप ने बचपन में ही तबला वादन में अवॉर्ड जीता था और संगीत के प्रति उनकी रुचि शुरू से ही रही। उन्होंने 2015 में 'द वॉइस इंडिया' और 2021 में 'इंडियन आइडल 12' जीता। पवनदीप हिंदी, पंजाबी, बंगाली और असमिया म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करते हैं। उनके फैंस उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं और अभी तक पवनदीप के परिवार और टीम से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।