Pati Patni Or Panga: Bride To Be अविका गौर ने राधे मां से लिया आशीर्वाद तो भड़के लोग, बोले-'ये शादी क्या चलेगी'

Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Sep, 2025 12:54 PM

radhe maa at pati patni aur panga for avika gor wedding fans angry

टीवी की वधू यानि एक्ट्रेस अविका गौर रियल लाइफ में वधू बनने जा रही हैं। अविका गौर टीवी पर ही दुल्हनिया बनेंगी। जी हां, एक्ट्रेस 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर मंगेतर मिलिंद चंदवानी संग शादी रचाएंगी। कपल की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। हाल ही में शो...


मुंबई: टीवी की वधू यानि एक्ट्रेस अविका गौर रियल लाइफ में वधू बनने जा रही हैं। अविका गौर टीवी पर ही दुल्हनिया बनेंगी। जी हां, एक्ट्रेस 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर मंगेतर मिलिंद चंदवानी संग शादी रचाएंगी। कपल की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। हाल ही में शो में राधे मां शोभा बढ़ाती दिखेंगी।  अपनी भक्ति के लिए जानी जाने वाली राधे मां हर किसी के लिए आशीर्वाद लेकर आई हैं। अविका गौर और मिलिंद चांदवानी ने अपनी शादी का कार्ड राधे मां के सामने ही दिखाया है 30 सितंबर को उनकी शादी होने वाली है।

PunjabKesari

अविका गौर ने अपने इंस्टाग्राम पर राधे मां का आशीर्वाद लेते हुए तस्वीरें भी शेयर कीं लेकिन इन फोटोज के चलते वो सवालों के घेरे में आ गई हैं। अविका के फैंस भी इस बात से नाराज हैं कि राधे मां को शो पर क्यों लाया गया। शो में आकर राधे मां ने कहा- 'पति पत्नी और पंगा के साथ धमाल में आकर मुझे बहुत खुशी हुई। अविका और मिलिंद की शादी के लिए मैं उन्हें दिल से आशीर्वाद देती हूं, उनकी जोड़ी सच में बहुत सुंदर है।'

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

हालांकि इन तस्वीरों की बहुत आलोचना हुई और लोगों ने गुस्से से भरे कमेंट्स किए। एक ने कहा- ये फ्रॉड तो जेल में थी ना। एक ने कहा- राधे मां जैसी औरत को आप शो पर लेकर आ गए, शर्म आनी चाहिए। एक ने लिखा- ये शादी क्या चलेगी, राधे मां आशीर्वाद दे रही। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बता दें कि मंगलवार को दोनों की हल्दी सेरेमनी हुई। हल्दी पार्टी के कुछ वीडियो ऑनलाइन सामने आए, जिनमें अविका नीले रंग के खूबसूरत लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि मिलिंद काले रंग के चमकदार टक्सीडो में नजर आए। शो के बाकी कंटेस्टेंट्स मस्ती-मजाक में कपल पर हल्दी लगाते और हंसते हुए नजर आए। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!