कंगना की ‘इमरजेंसी’ के खिलाफ पंजाब में सिनेमाघरों के बाहर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन, पुलिस बल तैनात

Edited By suman prajapati, Updated: 17 Jan, 2025 01:22 PM

protests outside cinema halls in punjab against kangana s  emergency

एक्ट्रेस कंगना रनौत स्टारर फिल्म  ‘इमरजेंसी’ आज 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन इसकी रिलीज से एक दिन पहले ही पंजाब में इसका विरोध शुरू हो गया था और एसजीपीसी ने चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री से फिल्म के बैन की मांग की थी। वहीं, अब...

मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत स्टारर फिल्म  ‘इमरजेंसी’ आज 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन इसकी रिलीज से एक दिन पहले ही पंजाब में इसका विरोध शुरू हो गया था और एसजीपीसी ने चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री से फिल्म के बैन की मांग की थी। वहीं, अब एसजीपीसी और अन्य सिख संगठनों के सदस्य पूरे राज्य में सिनेमा घरों के बाहर एकत्रित हो गए हैं। हालांकि चंडीगढ़ में फिल्म रिलीज हो गई है जहां किसी प्रकार का विरोध नहीं किया जा रहा। 

सिख संगठनों के विरोध के मद्देनजर अमृतसर में पीवीआर सूरज चंदा तारा सिनेमा के बाहर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। पटियाला , लुधियाना और मोहाली शहरों में भी इस फिल्म के खिलाफ विरोध किया जा है। सिनेमा घरों में गुरूवार तक बुकिंग की जा रही थी जिसे आज रद्द कर दिया गया है।

बता दें,  कंगना रनौत द्वारा निर्देशित, इमरजेंसी में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण के रूप में, श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रूप में, महिमा चौधरी पुपुल जयकर के रूप में, विशाक नायर संजय गांधी के रूप में और दिवंगत सतीश कौशिक जगजीवन राम के रूप में हैं। फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, जिसमें कंगना ने उनका रोल निभाया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!