'Laughter Chefs 2' का प्रोमो हुआ लांच, कुकिंग और मस्ती का तड़का लगाएंगे ये सेलेब्रिटीज

Edited By Rahul Rana, Updated: 29 Dec, 2024 03:14 PM

promo of  laughter chefs 2  launched

'लाफ्टर शेफ्स 2' का नया प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसमें कई बड़े सेलिब्रिटीज कुकिंग के साथ मस्ती करते हुए नजर आएंगे। प्रोमो में रुबीना दिलैक, एल्विश यादव, मन्नारा चोपड़ा और अन्य सितारों की झलक देखने को मिल रही है। शो में कुकिंग और हंसी का तड़का...

बाॅलीवुड तड़का : कलर्स टीवी का पॉपुलर शो 'लाफ्टर शेफ्स' बहुत ही जल्दी अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है। पहले सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद, फैंस इस नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो के मेकर्स ने अब इस सीजन का प्रोमो वीडियो भी जारी कर दिया है, जिसमें दिखाया गया है कि कौन-कौन से बड़े सितारे इस बार शो में नजर आएंगे।

मेकर्स ने जारी किया प्रोमो वीडियो

हाल ही में भारती सिंह और मन्नारा चोपड़ा बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में पहुंची थीं, जहां भारती ने कंफर्म किया कि 'लाफ्टर शेफ्स' सीजन 2 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा होंगी। इसके साथ ही शो में रुबीना दिलैक, एल्विश यादव और कई अन्य स्टार्स भी दिखेंगे।

कौन-कौन से सितारे आएंगे नजर?

कलर्स चैनल पर शो के दूसरे सीजन का प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जिसमें रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। वहीं, दूसरे प्रोमो में एल्विश यादव, जो बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रहे हैं, कुकिंग करते नजर आ रहे हैं। इससे यह साफ हो गया है कि इस सीजन में एल्विश भी अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाएंगे।

मन्नारा और सुदेश लहरी की मस्ती

एक और प्रोमो में मन्नारा चोपड़ा को सुदेश लहरी के साथ कुकिंग करते हुए मस्ती करते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा, बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार भी किचन में नजर आएंगे। खास बात यह है कि इन दोनों के बीच बिग बॉस 17 में झगड़े हुए थे, जहां अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ तक मार दिया था। अब दर्शकों को इन दोनों को एक साथ कुकिंग करते देखना काफी दिलचस्प होगा।

भारती सिंह फिर होंगी होस्ट

शो की होस्टिंग का जिम्मा फिर से भारती सिंह के कंधों पर है। उनके मजेदार अंदाज में होस्टिंग शो की एक खास पहचान बन गई है, और उनके साथ इस सीजन में भी मजेदार हंसी-मजाक देखने को मिलेगा।

 

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

13/0

1.0

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Rajasthan Royals need 168 runs to win from 19.0 overs

RR 13.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!