स्वेटर पहन न्यूयॉर्क में प्रियंका चोपड़ा का जलवा, देसी गर्ल की ब्यूटी के आगे ढेर हुआ फिरंगी लड़कियों का स्टाइल

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Sep, 2025 01:39 PM

priyanka chopra stuns in outfit for house of dior opening celebration

प्रियंका चोपड़ा जब भी किसी इवेंट में जाती हैं तो हर जगह बस उनके ही चर्चे होते हैं। कभी वह न्यूयॉर्क फैशन वीक में डिजाइनर Ralph Lauren के लेटेस्ट कलेक्शन के लॉन्च में लाइमलाइट चुराती नजर आती हैं। कभी दिलकश अंदाज से लोगों का दिल चुराती है। अब जब डिऑर...

लंदन: प्रियंका चोपड़ा जब भी किसी इवेंट में जाती हैं तो हर जगह बस उनके ही चर्चे होते हैं। कभी वह  न्यूयॉर्क फैशन वीक में डिजाइनर Ralph Lauren के लेटेस्ट कलेक्शन के लॉन्च में लाइमलाइट चुराती नजर आती हैं। कभी दिलकश अंदाज से लोगों का दिल चुराती है।

PunjabKesari

 

अब जब डिऑर का न्यू यॉर्क में नया स्टोर खुला तो प्रियंका ने उसके सेलिब्रेशन में स्टाइल के साथ एंट्री मारी।उन्होंने न ही ड्रेस पहनी और न ही गाउन पहना और फिर भी छा गईं। 

PunjabKesari

 

लुक की बात करें तो प्रियंका डिऑर की ब्लू कलर की स्वेटर पहनी दिख रही हैं जिसपर ब्राउन चेक वाले प्रिंट बने कूल नजर आए। पीसी की स्वेटर की राउंड नेकलाइन है। लुक को यूनिक टच देने और लुक में ड्रामा ऐड करने के लिए स्वेटर के नेक एरिया पर साटन के बो से डीटेलिंग भी ऐड की गई।

PunjabKesari

स्वेटर के साथ प्रियंका ने बॉट्मस भी ऐसे पेयर किए कि लुक क्लासी बन गया। वो ग्रे कलर का ट्राउजर पहनी दिख रही हैं, जिसका स्ट्रेट फिट डिजाइन लुक को क्लासी टच दे रहा है।कपड़ों के साथ- साथ जूलरी का भी देसी गर्ल ने खास ख्याल रखा।

PunjabKesari

कानों में वो डेलीकेट हूप इयररिंग्स पहनी दिख रही हैं जिनकी गोल्ड टोन है। हाथ और गले में उन्होंने कुछ भी न पहनकर लुक को बोरिंग होने से बचाया। पीसी का स्लीक बन वाला हेयर स्टाइल और न्यूड मेकअप लुक उनकी ब्यूटी को एन्हांस करता दिखा।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!