Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Sep, 2025 01:39 PM

प्रियंका चोपड़ा जब भी किसी इवेंट में जाती हैं तो हर जगह बस उनके ही चर्चे होते हैं। कभी वह न्यूयॉर्क फैशन वीक में डिजाइनर Ralph Lauren के लेटेस्ट कलेक्शन के लॉन्च में लाइमलाइट चुराती नजर आती हैं। कभी दिलकश अंदाज से लोगों का दिल चुराती है। अब जब डिऑर...
लंदन: प्रियंका चोपड़ा जब भी किसी इवेंट में जाती हैं तो हर जगह बस उनके ही चर्चे होते हैं। कभी वह न्यूयॉर्क फैशन वीक में डिजाइनर Ralph Lauren के लेटेस्ट कलेक्शन के लॉन्च में लाइमलाइट चुराती नजर आती हैं। कभी दिलकश अंदाज से लोगों का दिल चुराती है।
अब जब डिऑर का न्यू यॉर्क में नया स्टोर खुला तो प्रियंका ने उसके सेलिब्रेशन में स्टाइल के साथ एंट्री मारी।उन्होंने न ही ड्रेस पहनी और न ही गाउन पहना और फिर भी छा गईं।

लुक की बात करें तो प्रियंका डिऑर की ब्लू कलर की स्वेटर पहनी दिख रही हैं जिसपर ब्राउन चेक वाले प्रिंट बने कूल नजर आए। पीसी की स्वेटर की राउंड नेकलाइन है। लुक को यूनिक टच देने और लुक में ड्रामा ऐड करने के लिए स्वेटर के नेक एरिया पर साटन के बो से डीटेलिंग भी ऐड की गई।

स्वेटर के साथ प्रियंका ने बॉट्मस भी ऐसे पेयर किए कि लुक क्लासी बन गया। वो ग्रे कलर का ट्राउजर पहनी दिख रही हैं, जिसका स्ट्रेट फिट डिजाइन लुक को क्लासी टच दे रहा है।कपड़ों के साथ- साथ जूलरी का भी देसी गर्ल ने खास ख्याल रखा।

कानों में वो डेलीकेट हूप इयररिंग्स पहनी दिख रही हैं जिनकी गोल्ड टोन है। हाथ और गले में उन्होंने कुछ भी न पहनकर लुक को बोरिंग होने से बचाया। पीसी का स्लीक बन वाला हेयर स्टाइल और न्यूड मेकअप लुक उनकी ब्यूटी को एन्हांस करता दिखा।
