SSMB 29: Baahubali के डायरेक्टर संग काम करने हैदराबाद पहुंचीं Priyanka Chopra

Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Jan, 2025 09:49 AM

priyanka chopra arrives in hyderabad for ss rajamouli mahesh babu film report

बाॅलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इस समय हाॅलीवुड में अपनी एक्टिंग का डंका बजा रही हैं। इस साल हाॅलीवुड में वह कई बड़ी फिल्मों में काम कर रही हैं। वहीं खबरें थी कि वह जल्द ही बाॅलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। कहा जा रहा था कि उन्होंने बाहुबली...

मुंबई: बाॅलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इस समय हाॅलीवुड में अपनी एक्टिंग का डंका बजा रही हैं। इस साल हाॅलीवुड में वह कई बड़ी फिल्मों में काम कर रही हैं। वहीं खबरें थी कि वह जल्द ही बाॅलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। कहा जा रहा था कि उन्होंने बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली से हाथ मिलाया है। वह इस प्रोजैक्ट में महेश बाबू के साथ दिखेंगी। वहीं अब इन खबरों के बीच प्रियंका इंडिया लौट आई हैं। बीते दिन उन्होंने हैदराबाद एयरपोर्ट पर देखा गया।

PunjabKesari

 

एयरपोर्ट से उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान प्रियंका कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने ब्राउन कलर की हुडी और लॉअर पहना है।  साथ में उन्होंने अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए एक टॉपी भी पहनी है। प्रियंका एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नीचे देखकर चल रही हैं। प्रियंका वीडियो में पैपराजी को देखकर स्माइल को करती दिख रही हैं लेकिन एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट पर रुककर एक भी पोज नहीं दिया सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक बाहुबली की सफलता के बाद राजामौली अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। इस फिल्म का टाइटल अभी SSMB29 तय किया गया है। फिल्म के प्रोडक्शन का काम अप्रैल में शुरू किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि प्रियंका और राजामौली के बीच बीते छह महीने से इस फिल्म को लेकर चर्चा चल रही है। इसके अलावा मेकर्स की तरफ से फिल्म से जुड़ी कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!