Edited By suman prajapati, Updated: 21 Dec, 2025 02:12 PM

देश में हर तरफ 'धुरंधर' के ही चर्चे हैं। सोशल मीडिया से लेकर बॉक्स ऑफिस तक रणवीर सिंह की फिल्म अपना ही जलवा बिखेर रही है। रिलीज के 15 दिनों के अंदर इसने 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक 'धुरंधर' की तारीफ करते नहीं थक...
मुंबई. देश में हर तरफ 'धुरंधर' के ही चर्चे हैं। सोशल मीडिया से लेकर बॉक्स ऑफिस तक रणवीर सिंह की फिल्म अपना ही जलवा बिखेर रही है। रिलीज के 15 दिनों के अंदर इसने 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक 'धुरंधर' की तारीफ करते नहीं थक रहे। वहीं, हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने भी यह फिल्म देखी और इसके बाद अपना रिव्यू भी दिया। तो आइए जानते हैं क्या कहना है कंगना का 'धुरंधर' के बारे...

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'धुरंधर' की तारीफ करते हुए लिखा, 'मैंने धुरंधर देखी और मुझे बहुत पसंद आई। इस आर्ट और क्राफ्ट के मास्टरपीस से मैं बहुत प्रभावित हुई हूं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो फिल्म निर्माता के इरादे की मैं बहुत प्रशंसा करती हूं। डियर आदित्य धर जी बॉर्डर पर हमारे डिफेंस फोर्सेस, सरकार में हमारे मोदी जी और बॉलीवुड सिनेमा में आप, खूब कम्बल कुटाई करो इन पाकिस्तानी आतंकवादियों की, मजा आ गया। देखते वक्त बस सीटियां और ताली बजाती रही। सभी ने क्या शानदार काम किया है। लेकिन, इस शो के धुरंधर खुद आदित्य धर हैं। बहुत-बहुत बधाई यामी गौतम।'

कंगना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बता दें, रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' 5 दिसंबर को पर्दे पर रिलीज हुई है। इसमें रणवीर के अलावा अक्षय खन्ना, आर माधवन, सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और राकेश बेदी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना के रहमान डकैत के किरदार को भी खूब पसंद किया जा रहा है।