भीड़ में मास्क और लाल ओढ़नी...महाकुंभ के बाद अब मां संग बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंची प्रीति जिंटा

Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Mar, 2025 02:58 PM

preity zinta takes on a religious trip from prayagraj to varanasi with her mom

: एक्ट्रेस प्रीति जिंटा बीते कुछ दिनों से अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने अब अपनी मां के साथ प्रयागराज में महाकुंभ से वाराणसी तक की धार्मिक यात्रा की। इस दौरान की वीडियो प्रीति जिंटा ने इंस्टा पर शेयर की है। लुक की बात...


मुंबई: एक्ट्रेस प्रीति जिंटा बीते कुछ दिनों से अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने अब अपनी मां के साथ प्रयागराज में महाकुंभ से वाराणसी तक की धार्मिक यात्रा की। इस दौरान की वीडियो प्रीति जिंटा ने इंस्टा पर शेयर की है। लुक की बात करें प्रीति ट्रेडिशनल लुक में प्यारी लगीं। माथे पर बिंदी, मांग में सजा सिंदूर प्रीति के लुक को परफेक्ट बना रहा है। इश दौरान प्रीति ने पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर मास्क और सिर पर चुन्नी ओढ़ी थी।

PunjabKesari

वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने एक भावुक नोट भी लिखा-'यह यात्रा कितनी रोमांचक रही। मां शिवरात्रि के लिए वाराणसी में हमारी महाकुंभ यात्रा को समाप्त करना चाहती थीं। इसलिए मैंने उनसे कहा, बेशक मां, चलो। जब हम वहां पहुंचे तो पता चला कि अधिक भीड़ के कारण कारों की अनुमति नहीं थी और एक पॉइंट के बाद सड़कें ब्लॉक थीं। इसलिए लोग पैदल चलकर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर सकते थे। हमने तय किया कि हम वहां जाएंगे। कार में बैठने से लेकर ऑटो रिक्शा और साइकिल रिक्शा तक हमने यह सब किया और बहुत कुछ किया, हम भीड़ में चलते रहे।'

PunjabKesari

यात्रा से अपने अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने आगे कहा-'वाराणसी में भीड़ बहुत अच्छी थी।' मुझे कभी भी कोई नकारात्मक चीज नहीं मिली और लोग मूल रूप से अच्छे हैं। भले ही यात्रा में हमें घंटों लग गए, लेकिन हमें कभी भी परेशानी महसूस नहीं हुई। इसके लिए आस्था की शक्ति और आसपास के लोगों की सामूहिक ऊर्जा का धन्यवाद।'

PunjabKesari

'मैंने अपनी मां को कभी इतना खुश नहीं देखा... वे चमक रही थीं। उन्हें देखकर मुझे एहसास हुआ कि सबसे बड़ी सेवा भगवान के प्रति नहीं, बल्कि अपने माता-पिता के प्रति है। दुख की बात है कि हमें उनकी कीमत तभी पता चलती है, जब हम माता-पिता बन जाते हैं। भले ही उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत की थी, लेकिन आह्वान मेरा था - वे सिर्फ बहाना थीं। हम आधी रात को पहुंचे और आधी रात की आरती देखी। यह कुछ सेकंड के लिए था, क्योंकि कोई वीआईपी सेवाएं उपलब्ध नहीं थीं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा।'

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!