रोना-धोना था नाटक! 700 की भीड़ में मैं नहीं गाऊंगी... मेलबर्न कॉन्सर्ट में नेहा कक्कड़ ने दिखाए थे नखरे, ये है 3 घंटे देरी से आने का सच

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Apr, 2025 02:00 PM

neha kakkar throw drama by refusing to perform 700 people at melbourne concert

बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में परफॉर्म किया था। इस शो में 3 घंटे देरी से पहुंची थीं इसलिए उनकी खूब आलोचना हुई थी।  दर्शकों ने तो वहीं पर ही चिल्लाना शुरू कर दिया था। नेहा स्टेज पर रोई भी थीं। उनके कई...

मुंबई: बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में परफॉर्म किया था। इस शो में 3 घंटे देरी से पहुंची थीं इसलिए उनकी खूब आलोचना हुई थी।  दर्शकों ने तो वहीं पर ही चिल्लाना शुरू कर दिया था। नेहा स्टेज पर रोई भी थीं। उनके कई वीडियो वायरल हुए थे। इस शो के बाद नेहा ने शो के आयोजकों 'बीट्स प्रोडक्शन' पर आरोप लगाए थे। फिर बीट्स प्रोडक्शन ने भी इस कहानी में अपना पक्षा रखा था। अब ऑस्ट्रेलिया के कार्यक्रम आयोजक पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने एक और सच बताया है। उन्होंने कहा कि  नेहा के दावों में सच्चाई नहीं है।

PunjabKesari

पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए बताया- 'ऑडियंस तैयार थी और काफी उत्साहित थी और उम्मीद कर रही थी कि नेहा कक्कड़ स्टेज पर आएंगीं लेकिन वो रात 10 बजे तक स्टेज पर पहुंचीं।नेहा कक्कड़ के कॉन्सर्ट का टाइम 7:30 बजे से था, लेकिन वो तय समय से ढाई घंटे देर से पहुंचीं इसलिए भीड़ नाराज और गुस्से में हो गई।ऑस्ट्रेलिया में लोग अपने समय की कद्र करते हैं।लोग अपने परिवारों के साथ विशेष प्रयास करके आए थे। कुछ ने तो AUD 300 के टिकट खरीदे थे – जो लगभग 15,000 से 16,000 रुपये के बराबर है।'

PunjabKesari

नेहा कक्कड़ ने 700 की भीड़ के सामने परफॉर्म करने से किया इंकार


उन्होंने आगे कहा-'नेहा कक्कड़ ने लगातार दो दिनों में एक ही कंपनी के साथ दो शो किए। उनका पहला शो सिडनी में हुआ था, जिसमें 1500-2000 लोग शामिल हुए थे और ये अच्छा रहा। दूसरा शो अगले दिन मेलबर्न में आयोजित किया गया था। इसमें सिर्फ 700 लोग शामिल हुए थे और इसी कारण वो इस शो में तीन घंटे देरी से पहुंचीं। नेहा कक्कड़ ने दर्शकों की संख्या को देखते हुए परफॉर्म करने से इंकार कर दिया और कहा कि जब तक आयोजक कार्यक्रम स्थल को भर नहीं देते तब तक वह मंच पर नहीं चढ़ेंगी। उन्होंने दावा किया, 'मुझे आयोजक से जो पता चला वो ये था कि उन्होंने कहा कि केवल 700 लोग हैं इसलिए जब तक आप स्टेडियम को भर नहीं देते, मैं परफॉर्म नहीं करूंगी।' 

PunjabKesari

 

साउंड चेक वाला दावा भी झूठा

नेहा ने ये भी दावा किया था कि साउंड चेक नहीं था और आयोजकों ने साउंड इंजीनियरों को भुगतान नहीं किया... इसको लेकर पेस डी और बिक्रम ने कहा- 'वहां ओपनिंग एक्ट थे और सभी ने परफॉर्म किया और सारा सेट अप हो चुका था। मुझे नहीं लगता कि वह जो कह रही थी वह सच है।' नेहा ने आयोजकों पर उन्हें पैसे न देने और होटल, खाना या पानी की व्यवस्था न करने का भी आरोप लगाया। इसको लेकर पेस डी और बिक्रम ने कहा कि वहां कारों की कतार लगी हुई थी और होटल बुक था। इस पर उन्होंने कहा- 'अगर होटल नहीं था तो वह कहां ठहरी थी? वह जी वैगन में ट्रैवल कर रही थीं।'

 पेमेंट ना देने के दावे को भी खारिज करते हुए कहा-'ऑस्ट्रेलिया में ये आम बात है कि आर्टिस्ट को देश के लिए उड़ान भरने से पहले पूरा भुगतान कर दिया जाता है। ये ऑस्ट्रेलिया में बहुत ही बुनियादी बात है चूंकि मेलबर्न में शो के लिए भीड़ नहीं आई इसलिए आयोजक को 500,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा।'

इससे पहले नेहा कक्कड़ ने कहा था 'क्या आप जानते हैं कि मैंने मेलबर्न के दर्शकों के लिए बिल्कुल मुफ्त में परफॉर्म किया था? आयोजक मेरे और दूसरों के पैसे लेकर भाग गए। मेरे बैंड को खाना, होटल और पानी भी नहीं दिया गया। क्या आप जानते हैं कि हमारे साउंड चेक में घंटों की देरी हुई, क्योंकि साउंड वेंडर को भुगतान नहीं किया गया था और उसने साउंड चालू करने से इनकार कर दिया था। और जब इतनी देरी के बाद हमारा साउंड चेक शुरू हुआ, तो मैं वेन्यु पर नहीं पहुंच सकी। हमें यह भी नहीं पता था कि कॉन्सर्ट हो रहा है या नहीं क्योंकि आयोजकों ने मेरे मैनेजर का फोन उठाना बंद कर दिया था।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!