Edited By suman prajapati, Updated: 28 Dec, 2021 10:30 AM
मशहूर टीवी सीरियल ''महाभारत'' में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती को लेकर पिछले दिनों खबरें आई थीं कि वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उनके पास न खाने को पैसा है न पेट भरने के लिए रोटी है। इन सब खबरों से प्रवीण कुमार और उनका परिवार काफी...
बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर टीवी सीरियल 'महाभारत' में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती को लेकर पिछले दिनों खबरें आई थीं कि वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उनके पास न खाने को पैसा है न पेट भरने के लिए रोटी है। इन सब खबरों से प्रवीण कुमार और उनका परिवार काफी आहत है और उन्होंने ऐसी खबरों पर नारजगी जाहिर करते हुए उन्होंने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि न उन्हें पैसों की जरूरत है और न ही उन्हें किसी की मदद चाहिए।
हाल ही में प्रवीण कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे उन खबरों से बेहद आहत हैं, जो उनके बारे में निराधार और भ्रामक बातें फैलाई गईं। इसकी वजह से चारों तरफ से उनके पास लोगों के कॉल्स आ रहे हैं।
पंजाब सरकार द्वारा पेंशन के हक से वंचित रखे जाने की बात पर उन्होंने कहा कि वह इस बात पर कायम हैं क्योंकि बात पेंशन की नहीं, बल्कि सम्मान की है। मैं खिलाड़ी रहा हूं इसलिए ऐसा कहा। इसके अलावा न मैंने किसी से मदद मांगी। न ही मुझे किसी की मदद चाहिए। मेरा संपन्न परिवार है। मैं बहुत स्वाभिमानी हूं। मैं साधन संपन्न हूं।'
मालूम हो, प्रवीण कुमार को लेकर हाल ही खबर आई थी कि वह पाई-पाई को मोहताज हो गए हैं। उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं हैं।