Edited By suman prajapati, Updated: 17 Jul, 2025 01:48 PM

एक्टर प्रतीक गांधी जल्द ही सबके दिलों पर छा जाने को तैयार हैं। वह 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभक्त से भरपूर नई वेब सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा' लेकर आ रहे हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने इसकी रिलीज डेट भी जारी कर दी है। तो आइए जानते हैं...
मुंबई. एक्टर प्रतीक गांधी जल्द ही सबके दिलों पर छा जाने को तैयार हैं। वह 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभक्त से भरपूर नई वेब सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा' लेकर आ रहे हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने इसकी रिलीज डेट भी जारी कर दी है। तो आइए जानते हैं प्रतीक की वेब सीरीज कब स्ट्रीम होगी।
नेटफ्लिक्स ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि प्रतीक गांधी स्टारर उनकी जासूसी थ्रिलर सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा' 13 अगस्त को जारी होगी। यह वेब सीरीज 1970 के दशक की पृष्ठभूमि में राजनीतिक विषय पर आधारित होगी जिसमें एक परमाणु खतरे की आशंका को टालने के लिए चलाए गए खुफिया अभियान की काल्पनिक कहानी होगी।
गौरव शुक्ला कृत और बांबे फेबल्स द्वारा निर्मित इस शृंखला में प्रतीक गांधी को जुझारू खुफिया अधिकारी विष्णु शंकर के रूप में दिखाया जाएगा जो अपने कर्तव्य, खतरे और नैतिक पशोपेश में उलझ जाएगा।
इस सीरीज में प्रतीक गांधी के अलावा सनी हिंदुजा, सुहैल नय्यर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी अहम किरदारों में होंगे। इस सीरीज का निर्देशन सुमित पुरोहित ने किया है।