निमोनिया से एक्टर धीरज कुमार का निधन, 'पंचायत' सीरीज फेम आसिफ खान को पड़ा दिल का दौरा..पढ़ें मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें

Edited By suman prajapati, Updated: 15 Jul, 2025 06:46 PM

dheeraj kumar dies  asif khan suffered a heart attack  read big news

वरिष्ठ एक्टर, निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। 15 जुलाई की दोपरह धीरज कुमार ने 79 की उम्र में अंतिम सांस ली।वे कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार थे। निधन से पहले उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आईसीयू में...

मुंबई. वरिष्ठ एक्टर, निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। 15 जुलाई की दोपरह धीरज कुमार ने 79 की उम्र में अंतिम सांस ली।वे कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार थे। निधन से पहले उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।उनके जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। तो दूसरी 'पंचायत' सीरीज से घर-घर में मशहूर हुए एक्टर आसिफ खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर को सोमवार की रात दिल का दौरा पड़ा, जिसके तुरंत बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। तुरंत सही इलाज मिलने की वजह से एक्टर की जान खतरे से बाहर है। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..

 

इंडस्ट्री में एक और मौत: धीरज कुमार का निधन,एक्यूट निमोनिया ने छीनी एक्टर की जिंदगी

 

वरिष्ठ एक्टर, निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। 15 जुलाई की दोपरह धीरज कुमार ने 79 की उम्र में अंतिम सांस ली।वे कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार थे। निधन से पहले उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।उनके जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं निधन से कुछ देर पहले ही एक्टर के परिवार ने उनकी स्वास्थ्य की जानकारी शेयर की थी।

 

शेफाली जरीवाला को यादकर फिर फटा पराग त्यागी का कलेजा, मौत के 19 दिन बाद बोले-'जहां भी हो ऐसे ही मस्ती करते रहना'

टीवी एक्टर और शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी जिस मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं उन्हें शब्दों में बयां करना मुश्किल है। जून महीने की 27 उनके लिए काल बनकर आई। उन्होंने अपनी 'परी' को हमेशा के लिए खो दिया। शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया। पराग सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख बाहर निकाल रहे हैं। अब उन्होंने एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी 'परी' के साथ उनकी यादें जुड़ी हुई हैं।

 

सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग! पुलिस बोली-ना गाड़ी का कांच टूटा, ना गोली का निशान...

 'लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल' फेम हरियाणवी सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया इस समय चर्चा में हैं। सोमवार शाम खबर आई कि राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम की साउदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर फायरिंग हुई जिसमें वह बाल-बाल बचे। दावा किया गया कि अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं। बताया जा रहा है कि घटना के समय वो अपनी सफेद रंग की थार कार में सवार थे और अपने फजलपुर स्थित कार्यालय से अपने घर जा रहे थे।वहीं  गुरुग्राम पुलिस ने अब तक इस फायरिंग की पुष्टि नहीं की। पुलिस के मुताबिक कथित घटनास्थल पर गोली चलने के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं और इस मामले में जांच चल रही है।

'हारे हुए कायर व्यक्ति...राधिका यादव के हत्यारे पिता पर बरसीं ऋचा चड्ढा, बोलीं-'अपने ही बच्चे को मारना कोई सम्मान नहीं'

 बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने बयानों के लिए जानी जाती हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। हाल ही में ऋचा चड्ढा ने 25 साल की पूर्व जूनियर टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की नृशंस हत्या की निंदा की है। 

'अपनी बहन के सिंदूर को मिटता देख सकूं,मैं इतना महान नहीं..दिलजीत की 'सरदार जी 3' को लेकर अनुपम खेर ने की डंके की चोट पर बात

दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने पर मचा विवाद अब ठंडा पड़ चुका है। दिलजीत अपनी दूसरी फिल्मों के काम पर भी जुट गए हैं। इन सबके बीच दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने पंजाबी फिल्म ' सरदार जी 3 ' को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय दी है।

 

नम आंखें और मन में अशांति...स्टंटमैन राजू की मौत से सहमे विक्की कौशल के पापा, रुंधे गले से कहा-'जोर से रोने का मन कर रहा'

तमिलनाडु में डायरेक्टर पा रंजीत की फिल्म 'आर्या' की शूटिंग के दौरान जोखिम भरा स्टंट करते समय एक स्टंटमैन एसएम राजू की दर्दनाक मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाले हादसे का वीडियो भी सामने आया था, जिसे देखकर इंडस्ट्री सहम गई। इस घटना से कभी पर्दे पर स्टंट करने वाले विक्की कौशल के पापा शाम कौशल भी घबरा गए हैं। शाम कौशल ने राजू की दुखद मौत पर शोक जताया है। इस बारे में बोलते वक्त उनका गला भर्रा गया और आंखें भी नम हो गईं।

 

अगर संजय दत्त मुंह खोल देते तो बच जाती सैकड़ों की जान... सालों बाद 1993 मुंबई ब्लास्ट पर उज्ज्वल निकम के दावे से हड़कंप

साल 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम धमाकों को लेकर राज्यसभा के लिए नामित वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम ऐसा बयान सामने आया जिससे नया विवाद खड़ा हो गया है। उज्ज्वल निकम ने दावा किया है कि अगर बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने समय रहते ब्लास्ट के बारे में पुलिस को सूचना दी होती तो इन धमाकों में 257 लोगों की मौत और सैकड़ों के घायल होने की घटना टल जाती। निकम के इस चौंकाने वाले बयान ने न केवल कानूनी और राजनीतिक दलों में हलचल मचा दी है। इतना ही नहीं संजय दत्त के प्रशंसकों और जनता के बीच भी इसे लेकर बवाल मच गया है।  

 
संसार में नहीं होकर भी किसी की दुनिया को रोशन करेंगी सरोजा देवी, निधन के बाद दान की गई एक्ट्रेस की आंखें

हिंदी और साउथ सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस बी. सरोजा देवी का बीते सोमवार निधन हो गया था, जिससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक की लहर दौड़ गई थी। वहीं, अब निधन के बाद सरोजा देवी की पांच साल पहले की इच्छा को पूरा किया गया है। इस बात का खुलासा हाल ही में उनके डॉक्टर ने किया है। तो आइए जानते हैं कि सरोजा देवी की क्या ख्वाहिश थी?
  

 एली अवराम को ट्रोल करने वालों पर चढ़ा उर्फी का पारा, बोलीं-जब कोई मर्द ऐसा करता, तो उस पर कोई उंगली नहीं उठाता


सोशल मीडिया पर इन दिनों आशीष चंचलानी और एली अवराम की एक तस्वीर ने खूब सुर्खियां बटोर रही है। दोनों स्टार्स ने हाल ही में एक रोमांटिक लोकेशन से एक फोटो शेयर की, जिसमें आशीष चंचलानी, एली को अपनी गोद में उठाए नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर ने जहां एक तरफ फैंस को हैरान और उत्साहित किया, वहीं दूसरी ओर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने एली अवराम को ट्रोल करना शुरू कर दिया। खासकर उनके बॉडी वेट और अपीयरेंस को लेकर बेहद भद्दे और अमर्यादित कमेंट किए गए। यह सब देख उर्फी जावेद का पारा बढ़ गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

'पंचायत' सीरीज फेम आसिफ खान को पड़ा दिल का दौरा 

पंचायत' सीरीज से घर-घर में मशहूर हुए एक्टर आसिफ खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर को सोमवार की रात दिल का दौरा पड़ा, जिसके तुरंत बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। तुरंत सही इलाज मिलने की वजह से एक्टर की जान खतरे से बाहर है। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
 
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!