लाल बनारसी साड़ी..मांग में सिंदूर और गले में 'तिलहरी'..नेपाली बहू बनीं प्राजक्ता कोली, Mrs. Vrishank Khanal बनते ही खिला चेहरा

Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Feb, 2025 11:51 AM

prajakta koli turns nepali bride in red saree teams it with sindoor tilhari

प्राजक्ता कोली ने 25 फरवरी को लॉन्ग टाइम पार्टनर वृषांक खनाल से शादी कर ली है। प्राजक्ता कोली के बॉयफ्रेंड वृशांक खनल भले ही नेपाली हैं लेकिन कपल ने मराठी रीति-रिवाज से शादी रचाई। दोनों ने महाराष्ट्र के कर्जत में ओलियंडर फार्म्स में धूमधाम से परिवार...

मुंबई: प्राजक्ता कोली ने 25 फरवरी को लॉन्ग टाइम पार्टनर वृषांक खनाल से शादी कर ली है। प्राजक्ता कोली के बॉयफ्रेंड वृशांक खनल भले ही नेपाली हैं लेकिन कपल ने मराठी रीति-रिवाज से शादी रचाई। दोनों ने महाराष्ट्र के कर्जत में ओलियंडर फार्म्स में धूमधाम से परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। अब शादी के बाद प्राजक्ता का फर्स्ट लुक सामने आया है।

PunjabKesari

फर्स्ट लुक में प्राजक्ता ने रेड बनारसी साड़ी पेयर की है जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। गले में हैवी गोल्डन जूलरी, कानों में ईयररिंग्स और गले में तिलहरी  (जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि तिलहरी एक नेपाली मंगलसूत्र है और शादी के दौरान दूल्हे दुल्हन के गले में इसे बांधते हैं, जिसे महिलाएं अपनी वैवाहिक स्थिति के प्रतीक के रूप में पहनती रहती हैं।) पहने नेपाली बहू बन चांद का टुकड़ा लग रही हैं।

PunjabKesari

 इस दौरान उनके माथे पर लाल बिंदी और मांग में सिंदूर भी देखने को मिला। वहीं वृषांक खनाल भी गोल्डन कुर्ते और ऑफ व्हाइट वेस्ट कुर्ते में दिखाई दिए। इसके साथ वे ब्राउन कलर का ब्लेजर और सिर पर नेपाली टोपी पहने भी दिखे।

PunjabKesari

न्यूली मैरिड कपल ने शादी में आए मेहमानों के साथ जमकर पोज दिए और सेल्फी क्लिक करवाई। 

PunjabKesari

प्राजक्ता के ब्राइडल लुक की बात करें तो उन्होंने डिजाइनर अनीता डोंगरे का ब्राइडल लहंगा पहना था। इसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग गोल्डन जूलरी पहनी थी और अपने बाल खुले रखे थे। वहीं ऑफ व्हाइट शेरवानी में दूल्हे राजा भी अच्छे दिख रहे थे। 

PunjabKesari

बता दें कि प्राजक्ता और वृषांक 13 सालों से साथ हैं। 2023 में उन्होंने सगाई करके अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था और अब 25 फरवरी 2020 को शादी करके वे सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हो गए हैं।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!